Fancy Store Business कैसे शुरू करे और कमाएं 80,000 रुपए महीना

Fancy Store Business | Fancy Store Business Tips | Fancy Store Near Me | Fancy Store Items
क्या आप अपना खुद का Fancy Store Business शुरू करना चाहते है? अगर हां, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए | हम यहां आपके साथ फैंसी स्टोर शुरू करने के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहें हैं |
Fancy store एक ऐसा स्टोर होता है जहां महिलाएं और लड़कियां के लिए सभी तरह की फैशन आइटम्स, एक्सेसरीज उपलब्ध रहती हैं | इस स्टोर में किसी भी तरह का हेयर और स्किन परफ्यूम मिल जाता है जिसे लड़कियां बहुत इस्तेमाल करती हैं |
जैसा कि हमको पता है महिलाएं अपनी सुन्दरता का खासा ध्यान रखती हैं | वे अपने आप को सुंदर रखने के लिए कॉस्मेटिक्स, और हेयर के प्रोडक्ट्स पर अच्छा पैसा खर्च करती हैं | ऐसे में अगर आप एक अच्छी जगह पर fancy store business शुरु करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत सी चीजों के बारे में जानने की जरूरत है | हम fancy store का बिजनेस शुरू करने की पूरी प्रक्रिया और इसमें ज्यादा बिकने वाले फैंसी आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं |
Fancy Store Business क्या होता है?
फैंसी स्टोर का बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है जिसमें आप महिलाएं के उपयोग में आने वाले फैशन, मेकअप, और सभी तरह की एक्सेसरीज बेच सकते हैं | फैंसी आइटम्स की महिलाओं के बीच बहुत मांग है क्योंकि वे अपने लुक्स का हमेशा ध्यान रखती हैं जिसकी वजह से वे फैंसी आइटम्स पर अच्छा खासा पैसा खर्च भी करती हैं |
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आप Fancy Store Business को शुरू करके और हर तरह की क्वालिटी और वैरायटी के आइटम्स बेचकर 2 से 3,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं | इसमें बस यह ध्यान रखने की जरूरत है की आपके प्रोडक्ट्स फायदेमंद हो और ग्राहकों को आसानी से आकर्षित कर लें | यदि आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स बेचते हैं जो आपके आस पास के fancy store पर उपलब्ध नही हैं तो आपका बिजनेस कम समय में बहुत अच्छा चल सकता है और आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं |
यह भी पढ़ें: Tissue Paper Manufacturing Business शुरू करें और कमाएं 2-3 लाख रुपए महीना
Fancy Store Business कैसे शुरू करें?
अगर आप Fancy Store का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है जो कि हम बताने जा रहे हैं |
- Shop Location: सबसे पहले तो आपको एक अच्छी लोकेशन ढूंढनी होगी जहां आप अपना Fancy Store का बिजनेस शुरू करके अच्छी बिक्री कर सकें |
- Products stock: फैंसी स्टोर में आपको कुछ ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के फैंसी आइटम्स रखने होंगे जिससे कि आपकी तरफ ज्यादा ग्राहक आकर्षित हों |
- Staff Required: यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप खुद से भी आसानी से चला सकते हैं | अगर आपको फैंसी आइटम्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप 1 या 2 हेल्पर को रख सकते हैं जिसे फैंसी प्रोडक्ट्स की अच्छी जानकारी हो |
- Infrastructure: आपको अपने फैंसी स्टोर के डिजाइन को अच्छा और आकर्षित बनाने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने में बहुत मदद करता है |
- Documents and License: जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ दस्तावेजों और जरुरी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है | उसी प्रकार fancy store business शुरू करने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेज और लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी |
Fancy Store का बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स कौन से हैं?
फैंसी स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई वैरायटी के अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के स्टॉक में इन्वेस्ट करना होगा | आपको हर ज्वैलरी और एक्सेसरीज के अलग साइज और अलग दाम और स्टाइल रखने होंगे | मार्केट में ऐसे बहुत से फैंसी आइटम्स उपलब्ध हैं जिन्हे आप खरीद सकते हैं, तो आप अपने बजट के हिसाब से अपने Fancy Store Business के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स चुने जिनकी मार्केट kein अच्छी मांग हो |
अगर आप किसी हाई प्रोफाइल एरिया में Fancy Store खोलते हैं, तो हो सकता है वहां की महिलाएं गोल्ड ज्वेलरी को ज्यादा पसंद करें | हालांकि, फैशन के लिए वे आपको दुकान पर बैग और अन्य एसेसरीज खरीदने जरूर आएंगी | इसलिए आपको ध्यान में रखना है कि आप बैग और एक्सेसरीज को बेचते हुए अच्छा मुनाफा कमाएं |
हम नीचे कुछ प्रोडक्ट्स बताने जा रहें हैं जो आप अपने Fancy Store में रखकर बेच सकते हैं |
- हेयर परफ्यूम
- स्किन परफ्यूम
- गॉगल्स
- वॉच
- चूड़ियां
- हेयर ऑयल
- फेस वॉश
- शैंपू
- फेस क्रीम
- बेल्ट
- मेकअप का समान
- कॉस्मेटिक का पूरा समान
- अंडर गारमेंट्स
- आदि
यह भी पढ़ें: Paper Cup Making Machine | Paper Cup बनाने वाली मशीन के फायदे
Fancy Store में कितने स्टाफ की जरूरत पड़ती है ?
आपका स्टाफ ही आपके fancy store business को बढ़ने में मदद करता है, तो आपको इन्हे ध्यानपूर्वक चुनना होगा | उसके लिए आपको अपने fancy store के हिसाब से स्टाफ की जरूरत के पता करना होगा | अगर आप किसी सेल्स पर्सन की तलाश कर रहें हैं, तो आपको कुछ ऐसे बंदे देख सकते हैं जिनका रिटेल में पिछला कुछ अनुभव रहा हो | वही दूसरी तरफ अगर आप किसी मेंटेनेंस स्टाफ को ढूंढ रहें हैं तो आप किसी कुशल व्यक्ति को काम पर रख सकते हैं |
Fancy Store Business में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
अगर आप अपने fancy store के बिजनेस को औरों से अलग दिखाना और इसकी मदद से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग तरीका अपनाना होगा | सबसे पहले तो एंटरप्रेन्योर को अपना स्टाइल चुनना होगा | उसके बाद उनको ग्राहकों को अच्छे दाम पर असली ज्वैलरी प्रदान करनी चाहिए | जैसे जैसे फैशन ट्रेंड बदलता है, उसी प्रकार आपको भी अपने स्टोर की ज्वैलरी के डिजाइन में अपडेट करना चाहिए | इसकी मदद से आप आपका स्टोर चर्चित हो सकता है |
उसी के साथ, आपको यह बात तो पता ही है कि कोई भी कंपनी कुछ दिनो में शुरू नही होती | इसलिए ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आपको संयम रखने और स्थिर रहने की जरूरत है | आप किसी अच्छे सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें नए डिजाइन के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए बोल सकते हैं | इन्ही प्रोडक्ट्स को आप अपने ग्राहकों को नया फैशन ट्रेंड बताकर बेच सकते हैं |
यह भी पढ़ें: भारत में Best Incense Stick Making Machine Manufacturer कौन हैं?
Fancy Store Business के लिए Infrastructure और Interiors की जरूरत
फैंसी स्टोर पर ज्यादा ग्राहक पाने के लिए आपका स्टोर अच्छे से बना हुआ और सजा हुआ होना चाहिए | आप अपने स्टोर में रखे हुए प्रोडक्ट्स के बेहतर प्रदर्शन के लिए एलईडी लाइट और कांच का उपयोग कर सकते हैं | यह एक small scale business है जिसमें अच्छी सजावट आपके fancy store का महत्व बढ़ा देती है |
आप अपने फैंसी स्टोर के लिए डिजाइन ऑनलाइन सर्च ढूंढ सकते हैं | कुछ Small Scale Business अपने स्टोर के लिए डिजाइन कुछ अच्छी इमेज शेयरिंग वेबसाइट जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, और पिंटरेस्ट से ढूंढते हैं | आप भी किसी अच्छे प्लेटफार्म से आइडिया लेकर अपने Fancy Store को डिजाइन कर सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करके ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं |
उसी के साथ एक अच्छा डिजाइन किया हुआ इंटीरियर और इन्फ्रास्ट्रक्चर आपके स्टोर की शोभा को बढ़ाता है | आप अपने स्टोर में कुछ मामूली परिवर्तन जैसे चार्जिंग प्वाइंट, पानी की व्यवस्था, आराम करने की जगह और ट्रायल रूम का प्रबंध कर सकते हैं | यह सब करने से आपके स्टोर की शोभा बढ़ेगी और इससे ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्राप्त होगा |
Investment Required for Fancy Store Business
फैंसी स्टोर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत सी चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जो की हम नीचे बताने वाले हैं |
Particulars | Investment Amount (in Rs.) |
Infrastructure and Interior | 1,00,000 |
Stock Purchase | 50,000 |
Staff Salary | 2,00,000 |
Equipment and Machinery Cost | 1,00,000 |
Advertising Cost | 5,000 |
License and Registration | 10,000 |
Total Investment: Rs. 4,50,000
यह भी पढ़ें: भारत के Best Money Earning Apps | Top Money Earning Apps 2023
Fancy Store के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
आप fancy store business शुरू करके और कुछ अच्छे फैशन आइटम्स जो महिलाएं को बहुत पसंद आते हैं उन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यह बिजनेस आपको महिलाएं के एंपोरियम आइटम्स बेचने पर और ज्यादा प्रॉफिट कमाने में मदद करता है |
इस बिजनेस में आप अलग तरह की वैरायटी और अलग अलग तरीके के फैंसी आइटम्स बेच कर रोजाना 2000 से 3000 रुपए कमा सकते हैं | आपको अपने बिजनेस में अच्छी बिक्री के लिए कुछ आकर्षक प्रोडक्ट्स बेचने होंगे जिससे आपकी तरफ ज्यादा ग्राहक आकर्षित हों |
Fancy Store Business के लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए ?
किसी भी बिजनेस या कंपनी के सफल होने में एक अच्छी लोकेशन का बहुत बड़ा हाथ होता है | इसके लिए आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है | आपको अपने fancy store के लिए एक अच्छी लोकेशन ढूंढनी होगी | उसी के साथ आपको मार्केट कंपटीशन, हर महीने का किराया, और लीज के बारे में भी ध्यान देना होगा |
एक अच्छी लोकेशन का पता करना स्टोर और प्रोडक्ट्स के दाम पर भी निर्भर करता है | किसी महंगे स्टोर के लिए कोई अच्छा सा मॉल एक अच्छी लोकेशन है | वहीं अगर आप महंगी ज्वैलरी बेचते हैं तो आप किसी शॉपिंग एरिया या मेट्रो सिटी के आस पास लोकेशन ढूंढ सकते हैं और अपना fancy store business शुरू कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें: 5 Unique Business Ideas 2023 to Try with Low Investment
Fancy Store Business शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान क्या है?
Fancy store के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ मार्केट रिसर्च करनी होगी | उसके बाद आप जुटाई गई सारी इंफॉर्मेशन को अपने बिजनेस प्लान में लागू कर सकते हैं | यह किसी भी बिजनेस को शुरू करने का सबसे पहले कदम होता है | उसी के साथ अच्छी तरह से तर्क दिया गया और तर्कसंगत दाम एंटरप्रेन्योर और आपको इन्वेस्टर्स और क्रेडिट कंपनी से लोन प्राप्त करने में मदद करता है |
आपके Fancy Store के बिजनेस प्लान में ये सब चीजें होनी चाहिए:
- जो आपको बैंक से पैसे उधार लेने में मदद करे
- कुछ सिद्धांत और मुद्दे को ध्यान में रखें
- बिजनेस के द्वारा इस्तेमाल में लाई गई रणनीति और कंपनी के वित्तयी आवश्यकताओं के बारे में ध्यान रखें
- कंपनी के भविष्य के एक्शन के बारे में इनफॉर्म करें
- अपने बिजनेस के आइडिया को अच्छे से बताएं
Fancy Store Business को कैसे शुरू करें ?
दूसरी कंपनी की तरह आप भी कुछ कानूनी अनुपालन और प्रशासनिक आवश्यकताएं पूरी करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | इसके लिए हमने बहुत से दस्तावेजों और लाइसेंस के बारे में बताया है जिनकी आपको जरूरत पड़ने वाली है |
यह भी पढ़ें: Best Rummy Apps In India To Earn Real Money
Documents and License Required for Fancy Store Business
यदि आप fancy store business शुरू करना चाहते हैं तो आपको पहले से ही कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे जो कि हम नीचे बताने जा रहें हैं |
- Aadhar Card
- PAN Card
- Voter ID Card
- Electricity Bill
- Ration Card
- Business Registration
- Pollution certificate
- GST certificate
- Trade Licence
- MSME Registration
- Shop Licence
- Trademark of brand
- SSI Unit Registration
- Shop Documents
- Lease Agreement Papers is the shop is rented
Fancy Store Business में प्रोडक्ट्स कैसे बचें?
आप सोच रहें होंगे कि Fancy Store Business में प्रोडक्ट्स बेचना तो बहुत आसान है, बस प्रोडक्ट्स को डिस्पले पर लगाएं और सेल्स पर्सन को बेचने के लिए बोलें | लेकिन ऐसा नहीं है | आपके पास अच्छी मात्रा में सप्लाई चेन होनी चाहिए जिससे आप समय पर मांग को पूरा कर सकें | अगर आप चाहते हैं कि आपके ग्राहक में इजाफा हो, तो आप एक ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं| इसकी मदद से आप उन ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं को ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं |
इसमें आप खुद की एक वेबसाइट शुरू कर सकते हैं या थर्ड पार्टी ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर साइन अप कर सकते हैं | भौतिक स्टोर और ऑनलाइन स्टोर होने के साथ साथ आप ग्राहकों को होम डिलीवरी सर्विसेज भी प्रदान कर सकते हैं | इससे आप अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं और उन्हें सही समय पर अच्छे fancy items प्रदान कर सकते हैं |
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने Fancy Store Business के बारे में जाना | आज के समय में Fancy Items की महिलाओं में बहुत मांग है | ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं और नौजवान लड़कियां अपने लुक्स के बारे में बहुत ध्यान रखती हैं और फैशन के नए नए ट्रेंड के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती रहती हैं | ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप हर रोज अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं | बस आपको ध्यान इस बात का रखना है कि आपके Fancy Store पर नए फैशन ट्रेंड के आकर्षित प्रोडक्ट्स अच्छे दाम पर उपलब्ध हों, जिससे कि आपके स्टोर की तरफ ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित होंगे |
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आपको Fancy Store Business के बारे में अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और प्रोमोट करने में हमारी मदद कीजिए |
People Also Ask
Fancy Store में कौन से प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं?
- हैंडबैग्स
- ज्वैलरी
- चूड़ियां
- इयररिंग्स
- परफ्यूम्स
- मेकअप का समान
- छोटी डेकोरेटिव आइटम्स
- नॉवेल्टी
Fancy store क्या होता है ?
यह एक ऐसा स्टोर होते है जहां आप सभी तरह के फैंसी प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं |
मैं अपनी Fancy Shop को कैसे चर्चित बना सकता हूं ?
- अपने बिजनेस के लिए अच्छा साइन बनाएं
- उसके बाद एक अच्छी विंडो डिस्पले तैयार करें
- अपने स्टोर में एक लाल रंग की वेलकम मैट लगाएं
- अपने सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स को शोकेस में लगाएं
ऐसे स्टोर को क्या कहते हैं जिसपर सारा सामान मिल जाता है ?
Departmental store ऐसा स्टोर होते है जहां अलग अलग प्रकार का समान उपलब्ध होता है |
स्टोर कितने प्रकार के होते हैं ?
- Grocery store
- Speciality store
- Convenience store
- Departmental store
- Discount store
- Warehouse
- Retailer
- Super Store
अपने Fancy Store पर नए ग्राहक को आकर्षित कैसे करें ?
- रेफरल के लिए बोलें
- नेटवर्क बनाएं
- नए ग्राहकों को डिस्काउंट दें
- अपनी ऑनलाइन वेबसाइट को सुधारें
- पुराने ग्राहकों को दोबारा कॉन्टैक्ट करें
कौन से अक्षर ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करते हैं?
- Free
- Easy
- Limited
- Guaranteed
- Exclusive
- Get