Haldiram Franchise Kaise le | Haldiram Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें 2023

Haldiram Franchise Kaise le | Haldiram Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें 2023

Haldiram Franchise apply | Haldiram Franchise Cost | Haldiram Distributorship Margin | Haldiram Restaurant Franchise | Haldiram Franchise Cost In India | Haldiram Franchise contact number

Haldiram Franchise Apply. क्या आप Haldiram Restaurant Franchise लेना चाहते हैं? अगर हां, तो हम आपकी मदद करने जा रहें हैं | आज इस आर्टिकल में हम आपको Prabhuji Haldiram Franchise और इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं | 

Haldiram Company भारत में सबसे बड़ी नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी है | आज इस कंपनी के देश भर में लाखों ग्राहक हैं जो इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं | यह एक ऐसी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स हर गांव और शहरों में उपलब्ध हैं | Haldiram Company नमकीन के अलावा और भी बहुत से डिब्बा बंद प्रोडक्ट बाजार में बेचती है |

आज के समय में Haldiram नमकीन बनाने के अलावा अपने Haldiram Restaurant Franchise को भी स्थापित कर रही है | आप भी Haldiram Franchise Dealership लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | हम इस बिजनेस के बारे में आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं |

Haldiram Franchise क्या है?

हल्दीराम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है | Haldiram Namkeen Company को शिवकिशन अग्रवाल ने साल 1941 में राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थापित किया था | आज यह कंपनी लगभग 100 से ज्यादा प्रोडक्ट मार्केट में बेचती है | भारत में प्रोडक्ट बेचने के अलावा haldiram company विदेशों में जैसे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, श्रीलंका और कनाडा में भी अपना प्रोडक्ट निर्यात करती है |

इस कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे क्वालिटी के होते हैं | Haldiram Company समय समय पर अपने नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारती रहती है जिससे इसकी तरफ और ग्राहक आकर्षित होते हैं | Haldiram आज के समय में अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है इसलिए यह आम लोगों को Haldiram Restaurant Franchise लेने का अवसर प्रदान करती है | अगर आप भी अच्छे बिजनेस की तलाश में तो आप Haldiram Franchise Apply करके खुद के बिजनेस का मालिक बन सकते हैं | 

आगे हम Haldiram Company Franchise के लिए जरूरी चीज और आवदेन प्रक्रिया बताने जा रहें हैं | हर चीज के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |

Haldiram Franchise के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?

अगर आप Haldiram Restaurant Franchise लेने वाले हैं तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है | नीचे हम वह सब चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी आपको Haldiram Company Franchise शुरू करने के लिए आवश्यकता पड़ेगी |

  • Land Area: किसी भी ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करने में कुछ जमीन की जरूरत पड़ती ही है | इसलिए Haldiram Namkeen Company Franchise के लिए भी आपको जमीन की जरूरत पड़ी वाली है जिसमें एक वर्किंग एरिया और ग्राहकों के बैठने के लिए जगह हो |
  • Investment: बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कोई भी बिजनेस शुरू नही किया जा सकता इसलिए Haldiram Franchise के लिए भी आपको कुछ Investment करना पड़ेगा |
  • Staff: Haldiram Franchise Business एक कैफ की तरह बिजनेस है जिसमें आपको 2 या 3 हेल्पर या स्टाफ को काम के लिए रखना होगा |
  • Necessary Documents: जब आप हल्दीराम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करेंगे तो उस वक्त आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |

Haldiram Franchise में कितने बिजनेस मॉडल होते हैं?

Haldiram Company आपको तीन तरह के फ्रेंचाइजी मॉडल प्रदान करती है | आप अपने बजट और जगह की हिसाब से कोई भी फ्रेंचाइजी मॉडल को ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | 

Haldiram Company Franchise के तीन बिजनेस मॉडल कुछ इस प्रकार हैं |

  • Haldiram Kiosk
  • Casual Dining
  • Haldiram Quick Service Restaurant

Haldiram Franchise Cost

जैसा की हमने आपको पहले बताया कि Haldiram Restaurant Franchise एक अच्छे मुनाफे वाला बिजनेस है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Haldiram Franchise Price के बारे में जानना होगा | तो चलिए जानते हैं इस फ्रेंचाइजी के लिए कितना कॉस्ट आपको कितना खर्चा करना होगा |

अगर आप अच्छी लोकेशन पर हल्दीराम बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं इसके लिए Haldiram Restaurant Franchise Cost लगभग 15 से 30 लाख रुपए है | इस बिजनेस के तीन फ्रेंचाइजी मॉडल हैं तो अलग अलग मॉडल के लिए अलग फ्रेंचाइजी कॉस्ट लगती है | आगे हम बताने वाले हैं कि किस कोन से मॉडल के लिए Haldiram Company Franchise Cost और इन्वेस्टमेंट कितना है |

Haldiram Franchise Kaise le
Haldiram Distributorship

Investment Required For Haldiram Franchise

Haldiram Company Franchise लेने के लिए आपको बहुत चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | सबसे जरूरी और पहला Haldiram Distributorship Investment आपको जमीन के लिए करना होगा | अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपको इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी | वहीं अगर आपके पास कोई जमीन नहीं है तो आप किराए या भाड़े की जगह पर Haldiram Restaurant Franchise शुरू कर सकते हैं | इससे आपका बहुत पैसा बचेगा जिसे आप आराम से दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

Haldiram Franchise में तीन अलग फ्रेंचाइजी के लिए अलग Haldiram Distributorship Investment करना होता है | हम आपको यहां  हल्दीराम के हर बिजनेस मॉडल के लिए इन्वेस्टमेंट के बारे में बताने वाले हैं |

Haldiram Casual Dining Franchise Investment

Haldiram company की कैजुअल डाइनिंग फ्रेंचाइजी के लिए आपको अच्छा खासा निवेश करना पड़ेगा | वह इसलिए क्योंकि इस मॉडल में आपको बढ़िया रेस्टोरेंट खोलना होता है और जिसमें बहुत सारी सजावट भी करनी पड़ती है | जितना बढ़िया आपका Haldiram Restaurant Franchise दिखेगा, उतने ही ज्यादा ग्राहक आपके पास आयेंगे जिससे आपकी बिक्री भी ज्यादा होगी |

Haldiram Kiosk Franchise Investment

यह बहुत कम इनेवस्टमेंट वाला फ्रेंचाइजी मॉडल है जिसे आप कम लागत में ही आसानी से शुरू कर सकते हैं |

Haldiram Quick Service Restaurant franchise Investment

Quick service restaurant franchise model एक कैफ वाले बिजनेस की ही तरह है जिसमें आपको बहुत सारा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है | आप इसमें जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे आपको इसमें उतना ज्यादा फायदा होगा |

नीचे हमने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें हमने हल्दीराम के अलग अलग फ्रेंचाइजी मॉडल के इन्वेस्टमेंट राशि के बारे में बताया है |

Investment Requirement Haldiram Casual Dining Franchise Kiosk Franchise Quick Service Restaurant franchise 
Land Area 50 lakh to 2 crore rupees 25 lakh to 60 lakh rupees90 lakh to 3 crore rupees 
Security fees15 lakh to 20 lakh rupees 8 lakh to 15 lakh rupees 25 lakh to 50 lakh rupees 
Restaurant expense25 lakh to 50 lakh rupees 15 lakh to 40 lakh rupees 30 lakh to 60 lakh rupees 
Workers salary 3 lakh to 6 lakh rupees 3 lakh to 6 lakh rupees 8 lakh to 12 lakh rupees 
Other expenses 15 lakh rupees 8 lakh rupees 12 lakh rupees 

Haldiram Franchise के लिए कितनी जमीन की अवश्यकता होती है?

अगर आप Prabhuji Haldiram Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 500 sq. ft. जगह की जरूरत पड़ने वाली है | Haldiram Business के लिए आपको जगह एक अच्छी लोकेशन पर ढूंढनी होगी जिसमें आप ग्राहकों के बैठने की जगह और एक वर्किंग एरिया बना सकें |

Haldiram Company Franchise के तीन मॉडल के अनुसार अलग अलग जगह की अवश्यकता होती है जोकि हम नीचे लिस्ट के द्वारा बताने वाले हैं |

Haldiram Franchise Model Land Area Required 
Casual Dining Franchise 700 sq. ft. to 1000 sq. ft.
Kiosk Franchise 400 sq. ft. to 500 sq. ft.
Quick Service Restaurant 1500 sq. ft. to 2000 sq. ft.

Documents Required for Haldiram Restaurant Franchise

Prabhuji Haldiram Franchise लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है जिन्हे आपको Haldiram Franchise Apply करते वक्त जमा करना पड़ेगा | 

ये कुछ जरूरी दस्तावेज हैं जिन्हे आपको हल्दीराम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते वक्त अपने पास रखने होंगे |

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Voter ID Card
  • Electricity bill
  • Residential Address Proof
  • Ration Card
  • Bank Passbook
  • Bank Mini Statement
  • 6 passport size photographs
  • Working mobile number
  • Email id
  • GST Certificate
  • Shop Documents with the owner’s name and address proof
  • Lease Agreement Papers of Rented Shop Area
  • No objection Certificate
  • ITR of last 2 years
  • Business Permission

Haldiram Company Franchise Products List

Haldiram Distributorship लेकर आप Haldiram Company के बहुत से अच्छे प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं | नीचे हम हल्दीराम कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स लिस्ट करने जा रहें हैं |

Haldiram Franchise Products

Savories SweetsBeverages CookiesReady to Eat Gifting
Bhujia SevAgra Tej PethaKala Khatta Squash Jeera Namkeen Cookies Fatafat BhelKarodpati Bhujia 
Bhel PuriRasgullaLemon SquashFruit CookiesDal TadkaMarwari Bhujia
Aloo BhujiaDodha BurfeeOrange Squash Atta Cookies Punjabi Choley Bikaneri Bhujia
Moong DalKaju KatliPineapple Squash Chocolate Chip CookiesPunjabi Kadhi PakodaBoondi Bhujia
Tasty NutsFlavourful Fusions – Milk and KajuThanda Funda – Chocolate and Vanilla Kaju Butter Cookies Dal PalakMasala Peanuts
Punjabi PapadBadam HalwaJal Jeera Party PackPista Badam CookiesDum Biryani Salted Peanuts 
Corn Flakes MixtureMango HalwaAam PannaKaju Nankhatai CookiesPav BhajiAll in One 
Vermicelli Soan CakeKesar Badam MilkGorus CookiesRajma RaseelaAloo Bhujia 
Lemon BhelSoan Papdi Mango LassiCoconut CookiesDal Makhani Chana Choor
Punjabi TadkaOrange BurfeeKhus Sharbat Paneer Makhani Heavenly Delight
Khatta MeethaSoan Papdi (Desi Ghee)Rose SharbatPaneer Tikka MasalaExotic Smoked Cashews
Mixture Peanut Chikki BarMango Panna Squash Palak Paneer Chana Nuts
Aloo LacchaHaldiram’s Nagpur Rajgira Chikki BarMatka Jhatka ChaasMutter PaneerChatpata Dal
Ratlami SevTil Laddoo Classic LassiDal Tadka with Jeera Rice Khatta Meetha

Haldiram Company Franchise में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?

अगर आप Haldiram Franchise Business शुरू करते हैं तो आप बहुत हर महीने अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं | भारत में ऐसे लाखों लोग हैं जो Haldiram Namkeen Company के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं | इसका मतलब ये है की अगर आप अच्छी लोकेशन पर Haldiram Company Franchise लेते हैं तो आप आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

हल्दीराम कंपनी के बिजनेस को सोचने से पहले सबके दिमाग में यह खयाल आता है की Haldiram Distributorship Profit Margin कितना है | इस बिजनेस को करते हुए आप आराम से 14% प्रॉफिट मार्जिन पा सकते हैं | नीचे हम एक कैलकुलेशन की मदद से बताने वाले हैं की कैसे आप हर महीने अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं |

No. of days in month30
Average Bills in a day100
Average cost of One Bill 250
Per Day Sale25,000
Total Sales of One Month 7,50,000
Expenses Per Month 50,000
Products And Disposable Costs 6,00,000
Total Cost Every Month 6,50,000
Net Profit (Total Sale Amount – Total Cost)1,00,000
Haldiram Franchise Profit Margin 12 to 14%

How To Get A Haldiram Franchise?

Haldiram Company Franchise लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है | आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है जिसे हम नीचे कुछ स्टेप्स के द्वारा बताने वाले हैं | आप Haldiram Franchise Dealership के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं |

Haldiram Franchise Online Apply

हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप Haldiram Restaurant Franchise के किए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  1. अपना कोई भी डिवाइस खोलें जो इंटरनेट से कनेक्ट हो |
  2. अब उसपे इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें |
  3. ब्राउजर के सर्च बार में Haldiram Franchise एंटर करें या haldiramfranchise.in पर क्लिक करें |
  4. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आप Haldiram Company फ्रेंचाइजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे | 
  5. अब वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और नीचे की तरफ पेज को स्क्रॉल करें |
  6. नीचे आपको Haldiram Distributor और Dealership के लिए एक फॉर्म मिलेगा |
  7. अब उस फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें |
  8. डिटेल्स भरने के बाद Submit Form बटन पर क्लिक करें |
  9. उसके बाद कॉन्पनी आपको 2 से 3 दिन के अंदर संपर्क करेगी |

Haldiram Franchise Contact Number

अगर आप Haldiram Restaurant Dealership के लिए आवेदन करते समय कुछ परेशानी महसूस कर रहें हैं या आप फ्रेंचाइजी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए हेल्पलाइन नंबर से कंपनी को संपर्क कर सकते हैं |

Haldiram Franchise Helpline Number:

+91 8479824332

Haldiram Franchise Office Address:

145/146, OldPardi Naka, 

Bhandara Road, Nagpur,

Nagpur – 440032

email id: support@haldiramfranchises.com

Official website: www.haldiramfranchise.in

You may also like:

Conclusion

Haldiram भारत के एक बहुत ही Mashur Namkeen, Mithai और बहुत से खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी है | आज इस कम्पनी के देशभर में लाखों ग्राहक हैं | अपने लाखों ग्राहक होने की वजह से Haldiram Company अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहती है | इसलिए यह किसी जिम्मेदार और बिजनेस के इच्छुक लोगों को अपनी फ्रेंचाइजी प्रदान करती है |

इस कंपनी के तीन तरह के फ्रेंचाइजी मॉडल हैं | अलग अलग फ्रेंचाइजी मॉडल में अलग इन्वेस्टमेंट और अलग जगह की आवश्यकता पड़ती है जिसके बारे में हमने ऊपर इस आर्टिकल में शेयर किया है | अगर आप Haldiram Franchise Business के लिए उत्साहित है तो आप इसके लिए आवेदन अपने घर बैठे कर सकते हैं | आपको बस Haldiram Namkeen Company Franchise की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां ऑनलाइन आवेदन कर देना है | इसके बाद कंपनी आपको खुद से संपर्क करेगी |

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आपको Haldiram Company Dealership के बारे में अच्छी जानकारी मिली | कृपया इस आर्टिकल को प्रोमोट करने में हमारी मदद कीजिए और अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजिए |

Haldiram Franchise Kaise le

People Also Ask

क्या Haldiram लोगों को Franchise प्रदान करती है?

हां, haldiram कुछ मेहनती और ईमानदार लोगों को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए फ्रेंचाइजी देती है |

Haldiram Products Franchise में मार्जिन कितना है?

अगर आपकी इस बिजनेस की हर महीने की सेल 4,50,000 से 6 लाख रूपए होती है तो आप आसानी से 9 से 20 % तक का प्रॉफिट पा सकते हैं |

Haldiram Company का सीईओ कोन है?

अभी में समय में, शिव किशन अग्रवाल और मनोहर लाल अग्रवाल इस कम्पनी को संभाले हुए हैं |

Haldiram outlet Franchise में हर महीने कितना प्रॉफिट होता है?

आप haldiram Outlet Business को शुरू करके हर महीने आराम से 50 हजार से 1 लाख रुपए कमा सकते हैं |

क्या Haldiram अमरीका में भी है?

आज के समय Haldiram एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स अमरीका, लंदन, और मिडल ईस्ट में भी उपलब्ध हैं |

क्या Haldiram McDonald’s से अच्छी कंपनी है?

कुछ समय पहले तो McDonald’s एक ऐसी कंपनी थी जिसके स्नैक्स हर किसी को पसंद आते थे और इसी वजह से यह कंपनी बहुत मशहूर थी | लेकिन आज के समय में Haldiram Company ने स्नैक्स बनाने वाली सारी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है |

भारत में सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी कोन सी है?

TTK Foods भारत के अंदर सबसे ज्यादा स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स बुरी दुनिया में बिकते हैं |

One thought on “Haldiram Franchise Kaise le | Haldiram Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *