Hero Electric Dealership Kaise Le | Hero Electric Dealership Apply

Hero Electric Dealership Kaise Le | Hero Electric Dealership Apply

Hero Electric Dealership| Hero Electric scooter Dealership | Hero Electric Bike Dealership | Hero e-Bike Dealership | Hero Electric Dealership Inquiry | Hero Electric Dealership Cost

Hero Electric Dealership. क्या आप Hero Electric Bike Dealership लेना चाहते हैं? अगर हां तो हम आपकी इस आर्टिकल की द्वारा आपकी मदद कर रहे हैं | हमने यहां हीरो बाइक की फ्रेंचाइजी लेने के लिए हर जरूरी चीज और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को डिटेल में बताया है | अगर आप सब चीज को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |

हम जानते हैं कि हीरो कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है | इस कंपनी को स्वर्गीय श्री दयानंद मुंजाल ने साल 1956 में शुरू किया था | कुछ सालों बाद Hero Company ने साइकिल, बाइक और हेल्थकेयर जैसे अलग अलग क्षेत्रों में अपने बिजनेस का विस्तार किया |

अगर आप 2 व्हीलर का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए Hero Electric Scooter Dealership सबसे बढ़िया विकल्प है | आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के कारण आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

Hero Electric Dealership क्या है ?

जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि Hero Electric Bike Company भारत की सबसे अग्रणी बाइक निर्माता कंपनी है | यह कंपनी पिछले दस साल से भारतीय ग्राहकों को अपनी बाइक्स बेच रही है और आज भी हजारों लाखों लोग इस कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं | 

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने 2 व्हीलर का प्रोडक्शन करती है जिसमें बिल्कुल शून्य प्रदूषण होता है | वैसे तो मार्केट में बहुत सी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां हैं लेकिन उत्कृष्ट मूल्य और गुणवत्ता की वजह से Hero Electric Bike Company ग्राहकों की पहली पसंद है | 

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा निर्मित 2 व्हीलर का गुणवत्ता इंजीनियरों द्वारा बारीकी से जांच किया जाता है तथा ग्राहकों तक पहुंचने से पहले हर एक उत्पाद को 46 गुणवत्ता जांच से गुजरना होता है | यह कंपनी हर किसी क्षेत्र और शहर में खुद से अपने 2 व्हीलर नही पहुंच सकती इसलिए ये आम लोगों को Hero Electric Bike Dealership प्रदान करती है | 

अगर आपको 2 व्हीलर का शौक है और इससे संबंधित कुछ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए hero e bike dealership एक बहुत ही अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस है | हमने इसे लेने के लिए पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे बताई है |

Hero Electric Dealership क्यों लें ?

Hero Electric company भारत में एक अग्रणी 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी है | यह ग्राहकों को बेहतर मूल्य पर 2 व्हीलर प्रोडक्ट्स प्रदान करती है जिसके कारण आज इसके लाखों ग्राहक मौजूद हैं | Hero Electric company का उद्देश्य अपने ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को प्रदान करके भारत को प्रदूषण मुक्त या जीरो प्रदूषण वाला देश बनाना है | 

Hero electric bike dealership लेना आपके लिए आने वाले समय के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है | नीचे हमने कुछ पॉइंट्स बताए हैं जिससे आप जान सकते हैं की आपको Hero e Bike Dealership क्यो लेनी चाहिए |

  • यह कंपनी देश की सबसे बड़ी 2 व्हीलर बनाने वाली कंपनी है 
  • हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का हर बनाया हुआ प्रोडक्ट मार्केट में आने से पहले कुशल इंजीनियरों के द्वारा चेक किया जाता है 
  • यह कंपनी SA 8000 द्वारा प्रमाणित संगठन है 
  • Hero Electric Bike Company के 25 से ज्यादा राज्य में 500 से ज्यादा डीलर्स और 350,000 से ज्यादा कस्टमर्स हैं |

Hero Electric Dealership Company Highlights

Official website heroelectric.in
Company TypePrivate 
Industry Automobile
Established 1993
Company Headquarters Haryana, Gurugram
Working employees 51 to 250
Products Electric bikes, Electric scooters, Automotive parts 

Investment in Hero Electric Dealership 

अगर आप Hero Electric Bike Dealership लेना चाहते हैं तो आपको कुछ Hero Electric Dealership Investment करने की जरूरत पड़ेगी | सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट आपको जमीन के लिए करना होगा क्योंकि इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ने वाली है | अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपकी लिए इन्वेस्टमेंट काम हो जायेगा | वहीं अगर आप कोई किराए की जगह देखते हैं तो आपको जमीन मालिक को हर महीने किराया और Hero Electric Company को कुछ फीस जमा  होगी |

Hero Bike Dealership के अलावा आपको बहुत सी चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट करने पड़ेगा जो की हम नीचे लिस्ट के द्वारा बताने वाले हैं |

Particulars Investment Amount 
Land Area 40,000 rupees (rent)
For interior work and building infrastructure 5,50,000 lakh rupees 
Bike stock 25 lakh rupees 
Company Security Deposit 10 lakh rupees 
Spares Parts Stock2 – 3 lakh rupees
Electricity and water pipeline 2 – 3 lakh rupees 
Computer, Printer, and other equipment2.5 lakh rupees 
Hero Dealership franchise fee 1,50,000 rupees 
Working Staff 3 – 4 lakh rupees 
Hero Electric Dealership

Hero Electric Dealership Cost

ऊपर हमने बताया की आपको कि हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी | अब हम जानेंगे कि Hero e Bike Dealership लेने के लिए Hero Electric Bike Franchise price कितना है | 

हमने इसके बारे में कंपनी से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि hero electric bike dealership cost लगभग 15,000 से 1.5 लाख रूपए है | ये कीमत केवल फ्रेंचाइजी फीस है जिसकी कोई फिक्स्ड कीमत नही है जोकि लोकेशन और शहर के हिसाब से तय होती है | अगर हम हीरो डीलरशिप के सारे खर्चों को मिलाके बात करें तो आपको कुल मिलाकर लगभग 40 से 50 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी |

Hero Electric Dealership
Hero Electric Dealership

Hero Electric Bike Dealership के लिए कितनी जमीन की जरूरत पड़ती है ?

Hero electric bike Franchise लेने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन पर मतलब मार्केट में या हाईवे के पास कुछ जमीन की जरूरत पड़ने वाली है | जगह ऐसी होनी चाहिए जहां आप आसानी से वर्किंग स्पेस, शोरूम, बाइक स्टॉक के लिए गोदाम और सर्विस के लिए वर्कशॉप बना सकें |

नीचे हमने लिस्ट के द्वारा बताया है कि Hero Electric Bike Dealership में किस काम और चीज के लिए कितनी जमीन की अवश्यकता होती है |

Showroom700 – 800 sq. ft. 
Workshop or Service Centre 300 – 500 sq. ft.
Warehouse for Bike Stock 500 – 600 sq. ft.
Parking Space 100 – 200 sq. ft.
Total Area 1500 – 1700 sq. ft. approx
Hero Electric Dealership

Documents Required for Hero Electric Franchise

Hero Electric Bike Franchise के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है जो हमने नीचे शेयर किए हैं |

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Ration Voter ID Card
  • Electricity bill
  • ITR of last 2 years
  • Commercial space photographs 
  • Bank Account Passbook
  • Business registration
  • GST Certificate
  • Udhyam Registration
  • License for Establishment 
  • 5 passport size photographs
  • Mobile number
  • email id
  • Bank Statement
  • Residential Address Proof
  • Every property document with the owner’s name and address proof
  • No objection certificate
  • Lease agreement papers for rented space

Products of Hero Electric Bike Company Dealership 

Hero e bike company अपने बहुत सारे 2 व्हीलर प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करती हैं | उनमें से कुछ ज्यादा बिकने वाले 2 व्हीलर हमने नीचे बताए हैं |

Brand ModelPriceRangeBattery Charging Time
Hero Atria Rs. 66,64085 km/charge 4-5 hours
Hero Flash Rs. 46,64085 km/charge8-10 hours
Hero NyxRs. 67,440165 km/charge 4-5 hours 
Hero OptimaRs. 51,44050 km/charge 6-7 hours
Hero Photon Rs. 74,240 108 km/charge 8-10 hours
Hero Electric Dealership

Terms and Conditions for Hero Electric company Dealership

Hero Electric Bike Company की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्ते फॉलो करने होंगे उसी के बाद ही आप अपना Hero Electric Franchise Business शुरू कर सकते हैं | 

  • जो जमीन आप देख रहे हैं उसके ऊपर कोई भी सरकारी या निजी आपत्ति नहीं होनी चाहिए 
  • आपकी जमीन मार्केट में या हाईवे के पास होनी चाहिए कहां आपकी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके
  • यदि आप किसी ग्रामीण इलाके में Hero e Bike Franchise लेने की सोच रहें हैं तो आपके लिए ये मुश्किल हो सकता है
  • उस जमीन पर पानी और बिजली की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए
  • हीरो बाइक फ्रेंचाइजी लेने के लिए मालिक एक जिम्मेदार इंसान होना चाहिए

Hero Electric Dealership Profit Margin

Hero electric bike Franchise लेने से पहले आपको इस बिजनेस के प्रॉफिट के बारे में पता होना चाहिए | आप ही की तरह बहुत से लोग ये सोचते हैं कि इसमें हर महीने कितनी कमाई हो सकती है | तो चलिए जानते इस बिजनेस के कमीशन और प्रॉफिट के बारे में |

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी आपको Hero Electric Bike Dealership लेने पर हर इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 5 से 8% तक का कमीशन देती है | अगर आप अलग से स्पेयर पार्ट्स या एक्सेसरीज बेचते हैं तो आपको उसपे 30 से 40 % तक का प्रॉफिट मिलता है | और हर एक हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 75,000 रूपए है | 

अगर आप कोई भी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक बेचते हैं तो आपको लगभग 5,000 से 6,000 रूपए तक का कमीशन या फायदा होता है | मान लीजिए आप एक महीने में 20 से 30 hero electric bike बेच देते है, तो इससे आप Hero Electric Bike Dealership में आराम से 1,50,000 से 2,50,000 रूपए हर महीने कमा सकते हैं |

Hero Electric Bike Dealership के लिए कैसे अप्लाई करें ?

Hero Electric Bike Franchise के बारे में जानने के बाद सबसे जरूरी चीज है इसके लिए आवेदन करना | नीचे हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से hero bike franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

ये कुछ स्टेप्स हैं जिन्हे आपको Hero Electric Bike Dealership Enquiry के लिए फॉलो करने होंगे |

  1. अपन कोई डिवाइस जैसे कि मोबाइल फोन या कंप्यूटर ओपन करें |
  2. उसके बाद गूगल ब्राउजर खोलें |
  3. अब आप Hero Electric Company की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या heroelectric.in/become-a-dealer/ पर क्लिक करें |
  4. लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने वाले पेज पर पहुंच जायेंगे |
  5. उस पेज पर थोड़ा नीचे की तरफ आपको एक फॉर्म मिलेगा |
  6. उस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दें |
  7. फॉर्म भरने के बाद उसे चेक करें |
  8. उसके बाद privacy policy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें | 
  9. अगले स्टेप में submit बटन पर क्लिक करें |
  10. इतना करते ही आपका आवेदन ध्यानपूर्वक पूरा हो गया है |
  11. यदि आपका आवेदन कंपनी को पसंद आता है तो hero electric bike company आपको कुछ दिन बाद संपर्क करेगी |

Hero Electric Dealership Contact Number

अगर आपको Hero Electric Franchise लेते समय कोई परेशानी आती है या आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए नंबर से हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी को संपर्क कर सकते हैं |

Hero electric contact number:

1860 2662 2662 (toll-free)

0124 6830000

9:30 am to 6pm, Monday to Friday

Hero Electric Company Head Office: 

Plot No. 57, Udyog Vihar IV, Sec-18, Gurugram, Haryana 122015

Official email id: info.electric@heroeco.com

Hero Electric Dealership near me कैसे पता करें ?

अपने आस पास के Hero Electric Distributor की लोकेशन जानना बहुत ही आसान है | हो सकता की आप अपने लिए एक नई हीरो इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहें हों | तो इसलिए हो सकता है आपको पास के Hero Electric Franchise ढूंढने में थोड़ी सी परेशान हो | लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपको ऐसी कुछ भी समस्या नही होने वाली है |

हम नीचे आस पास के Hero Electric Bike Dealership की लोकेशन पता करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं |

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पे chrome browser खोलें |
  2. अब सर्च बार में Hero Electric Dealership near me सर्च करें |
  3. जैसे ही आप सर्च या एंटर बटन दबाते हैं, आपको पास के हीरो e bike dealership की लोकेशन मिल जायेगी |
  4. आप उनमें से किसी भी डीलरशिप पर जा सकते हैं और अपने लिए नई हीरो इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं |

Hero Electric Bike New Dealership Expansion Location

  • Eastern Region: Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Manipur, Nagaland, Arunachal Pradesh, West Bengal, Odisha, Sikkim
  • Western Region: Rajasthan, Gujarat, Goa, Maharashtra
  • Northern Region: Uttar Pradesh, Delhi, Himachal Pradesh, Haryana, Uttaranchal, Punjab
  • Southern Region: Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Andhra Pradesh
  • Central Region: Bihar, Chhattisgarh, Jharkhand, Madhya Pradesh
  • Union Territories: Chandigarh, Pondicherry, Lakshadweep, Jammu and Kashmir, Daman and Diu

You may also like:

Gulf Oil Dealership 2023 | Gulf Oil Dealership Kaise Le

Hero MotoCorp Dealership के लिए कैसे अप्लाई करें

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने Hero Electric Dealership के बारे में जाना | आज के समय में बढ़ता प्रदूषण और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ गई है | बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने पैसे महंगे पेट्रोल को खरीदने की बजाय इलेक्ट्रिक वाहन चलाना पसंद करते हैं | लोकल लोगों के लिए जिन्हे आस पास ही जाना होता है उनके लिए हीरो इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही आरामदायक और फायदे की चीज है |

वैसे तो मार्केट में बहुत सी कंपनी हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन कर रही हैं लेकिन काम कीमत पर सबसे बेहतर वाहन Hero e Bike Company ही प्रदान करती है | अगर आप कोई 2 व्हीलर का बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो Hero Electric Franchise Business आपके लिए एक बहुत ही अच्छे मुनाफे वाला बिजनेस हो सकते है | 

आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया और आपको Hero Electric Bike Company Dealership के बारे मे अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और प्रोमोट करने में अपनी भूमिका निभाए |

Hero Electric Dealership

People Also Ask

क्या Hero EV dealership एक फायदे का बिजनेस है ?

Hero EV dealership में आपको 8 से 10 % तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है, तो हम ये कह सकते हैं की यह एक फायदे का बिजनेस है |

Hero EV dealership cost?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 30 से 50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा |

अभी तक भारत में कितने Hero Electric dealers हैं?

आज के समय में लगभग 500 hero electric dealers हैं |

EV Charging Station खोलके मैं कितने पैसे कमा सकता हूं?

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलते हैं तो इससे आप आसानी से 10 से 15 लाख रुपए कमा सकते हैं |

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस क्यों फेल हो सकता है?

इलेक्ट्रिक वाहन के स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण आने वाले समय में ये बिजनेस फेल हो सकता है |

Hero electric scooter कंपनी का प्रॉफिट कितना है?

साल 2022 तक, हीरो इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी ने 840 करोड़ रुपए का प्रॉफिट प्राप्त किया है |

भारत में सबसे बड़ी electric vehicle battery बनाने वाली कंपनी कोन सी है?

Amara Raja Batteries आज के समय में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी बनाने वाली कंपनी है |

भारत में सबसे अच्छी EV Charging Station कंपनी कोन सी है?

  • TATA Power
  • CHARZER
  • Delta Electronics India
  • Fortum India
  • Mass-Tech

EV Charging Station का बिजनेस करने के लिए कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 50 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |

One thought on “Hero Electric Dealership Kaise Le | Hero Electric Dealership Apply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *