Maruti Suzuki Dealership 2023 | कम लागत में Maruti Suzuki कार एजेंसी कैसे खोलें?

Maruti Suzuki Dealership 2023 | कम लागत में Maruti Suzuki कार एजेंसी कैसे खोलें?

Maruti Suzuki Dealership Cost | Maruti Suzuki Dealership Profit | Maruti Suzuki Dealership Apply

आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा कार मारुति सुजुकी कंपनी की बिकती हैं | यह कंपनी आम लोगों को Maruti Suzuki Franchise देकर उन्हें बिजनेस करने का अवसर प्रदान करती है | अगर आप भी Maruti Suzuki Dealership लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें | हम यहां आपको Maruti Car Dealership को कम लागत में शुरू करके लाखों पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं |

Maruti Suzuki Car Company भारत में सबसे ज्यादा कार बनाने और बेचने वाली कंपनी है | आज लाखों लोग इसकी कारों को पसंद करते हैं, वह इसलिए क्योंकि मारुति सुजुकी की कार दमदार लुक्स और अच्छे माइलेज के साथ अच्छे मूल्य पर उपलब्ध रहती है | इसका मतलब अगर कोई व्यक्ति के पास ज्यादा पैसे नही हैं और वह एक अच्छी कार लेना चाहता है, तो वह Maruti Suzuki Car Dealership जाकर काम कीमत पर अच्छी कार ले सकता है | 

अगर आप किसी कार बिजनेस की तलाश करे रहें तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है | आप Maruti Suzuki Franchise लेकर हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

Maruti Suzuki Dealership क्या है?

मारुति सुजुकी डीलरशिप लेने से पहले आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में | जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि मारुति कंपनी की कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं | यह कंपनी ग्राहकों की अवश्यकता के अनुसार अपनी गाड़ियों का उत्पादन करती है | भारतीय लोग गाड़ी खरीदते वक्त माइलेज और सर्विस कॉस्ट के बारे में सोचते हैं | तो उन्ही लोगों को लिए Maruti Car Company कम रेट पर ज्यादा माइलेज देने वाले गाड़ी बनाती है | 

आज के समय में पेट्रोल के बढ़ती कीमतों के कारण लोग सीएनजी गाडियां लेना पसंद करते हैं | अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki Company Franchise अपनी कारों में सीएनजी किट करके उन्हे बाजार में सेल करती है | अगर आप भी कम दाम में अच्छे लुक्स और माइलेज वाली कार देख रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी ऑल्टो ले सकते हैं | इस कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Alto और Maruti Suzuki Wagon R हैं |

यह कंपनी Maruti Suzuki Distributorship की मदद से अपने बिजनेस को बढ़ा रही है | अगर आप भी Maruti Suzuki Dealership लेना चाहते हैं तो हमने इसके लिए पूरी प्रक्रिया नीचे बताई है | 

Maruti Suzuki Dealership के लिए जरुरी चीज क्या हैं?

इस भाग में हम आपको Maruti Suzuki Dealership Requirements के बारे में बताने जा रहे हैं | Maruti Suzuki Franchise Business के लिए आपको बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है | अगर आप इन सभी चीजों की व्यवस्था कर लेते हैं तभी आपको मारुति सुजुकी डीलरशिप मिल पाती है |

  • Land Area or Space: किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जगह की आवश्यकता होती है, इसी प्रकार maruti suzuki franchise के लिए भी आपको जगह की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप एक शोरूम और सर्विस सेंटर बना सकें |
  • Investment: जैसा कि आपको पता है कोई भी बिजनेस बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू नही हो सकता | इसलिए आपको Maruti Suzuki Distributorship लेने के लिए कम से कम 3 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |
  • Staff or Workers: मारुति फ्रेंचाइजी बिजनेस को आप अकेले नहीं संभाल सकते, इसलिए आपको 8 से 10 वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी |
  • Documents: जब आप Maruti Suzuki Franchise के लिए आवेदन करेंगे, तब आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |

यह भी पढ़ें: Honda Bike Dealership: Cost, Profit, and How to Apply

Maruti Suzuki Dealership कितने प्रकार की होती है?

आज के समय में ऐसे लाखों लोग हैं जो मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं | इन्ही ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी हर शहर और क्षेत्र में Maruti Suzuki Dealership Franchise स्थापित कर रही है | मारुति कंपनी न केवल शोरूम की फ्रेंचाइजी देती है, यह इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स और सर्विस सेंटर की भी फ्रेंचाइजी देती है | 

जब आप इसके लिए आवेदन करते हैं तब कंपनी आपसे पूछती है कि आपको कौन सी डीलरशिप चाहिए | नीचे हम Maruti Suzuki Company की तीन अलग तरह की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं |

  1. Maruti Suzuki Car Showroom Dealership: इस डीलरशिप में आप मारुति सुजुकी कंपनी की कार बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
  1. Maruti Suzuki Authorised Service Center Dealership: इस डीलरशिप को लेकर आप ग्राहकों की कार की सर्विस कर सकते हैं | इसमें आपको कार स्टॉक के लिए इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी |
  1. Spare Parts Dealership: Maruti Suzuki Spare Parts Dealership लेकर आप मारुति कंपनी के वाहन में इस्तेमाल होने वाले हर स्पेयर पार्ट्स को बेच सकते हैं | इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और इसमें आप बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं |
Maruti Suzuki Dealership 1
Maruti Suzuki Dealership

Maruti Suzuki Dealership Cost

अगर आप Maruti Suzuki Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ कॉस्ट और इन्वेस्टमेंट लगता है | सबसे जरूरी इन्वेस्टमेंट आपको जमीन के लिए करना होता है | अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपको Maruti Suzuki Distributorship लेने के लिए काम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | वही अगर आपके पास कोई जमीन नहीं है तो आप किराए की या भाड़े की जमीन लेकर उसपर Maruti Suzuki Dealership Franchise खोल सकते हैं |

Maruti Suzuki Car Dealership लेने के लिए आपको ये इन्वेस्टमेंट लगने वाली है:

Particulars Investment Amount 
Space Cost Rs. 40 lahks to 90 lakh  
Interior and Infrastructure CostRs. 20 lahks to 40 lakh 
Company Franchise Fees Rs. 30 lahks to 40 lakh 
Car StockRs. 5 crore to 8 crore
Staff or Workers’ Salary Rs. 10 lahks to 15 lakh
Other expenses Rs. 15 lahks to 20 lakh 
Maruti Suzuki Dealership Cost

Total Investment Amount: 8 crores to 10 crore rupees.

यह भी पढ़ें: Hero Electric Dealership Kaise Le | Hero Electric Dealership Apply

Maruti Suzuki Motors Car Dealership के लिए कितनी जमीन की अवश्यकता होती है?

जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि Maruti Suzuki Franchise के लिए आपको कुछ जगह की जरूरत पड़ती है | तो अब हम बताने जा रहे हैं की मारुति सुजुकी फ्रेंचाइजी के लिए कितनी जमीन की अवश्यकता होती है | लेकिन उससे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि जमीन किसी लोकेशन पर होनी चाहिए तभी आपको Maruti Suzuki Company Dealership देती है | 

मारुति फ्रेंचाइजी के लिए जगह इतनी होनी चाहिए कि उसपर आप आराम से एक Maruti Suzuki Service Center और Maruti Suzuki Car Showroom बना सकें | हम एक लिस्ट शेयर करने जा रहें हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि Maruti Suzuki Car Dealership में किस काम के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है | 

Lounge Area700 sq. ft. to 1000 sq. ft.
Showroom Area1500 sq. ft. to 2000 sq. ft.
Stock Vehicles Parking 1200 sq. ft. to 1500 sq. ft.
Space for Truck loading and unloading 800 sq. ft. to 1000 sq. ft.
Total Space Required 4200 sq. ft. to 5500 sq. ft.

अगर आपके पास इतनी पर्याप्त जगह है तो आप आसानी से Maruti Suzuki Car Dealership ले सकते हैं |

Maruti Suzuki Car Dealership के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

नीचे हम आपको कुछ दस्तावेज बताने वाले जिनकी आपको Maruti Suzuki Dealership Apply करते वक्त जरूरत पड़ेगी |

  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • PAN Card
  • Ration Card
  • Electricity Bill
  • Bank passbook
  • Email ID
  • Working mobile number
  • Bank Statement
  • Cancel cheque
  • ITR of last 2 years
  • GST certificate
  • Business permission
  • Property documents
  • Land Area Address Proof
  • Lease agreement papers
  • No objection certificate

यह भी पढ़ें: Gulf Oil Dealership 2023 | Gulf Oil Dealership Kaise Le

Maruti Suzuki Latest Cars Price List

Brand Model Ex-Showroom price 
Maruti Suzuki Brezza Rs. 8.18 lakh 
Maruti Suzuki SwiftRs. 5.99 lakh
Grand Vitara Rs. 10.45 lakh 
Baleno Rs. 6.56 lakh 
Maruti Suzuki Wagon RRs. 5.52 lakh 
Maruti Suzuki Alto 800Rs. 3.53 lakh 
Alto K10Rs. 3.99 lakh 
Ertiga Rs. 8.49 lakh
Maruti Suzuki DzireRs. 6.43 lakh 
Celerio Rs. 5.33 lakh 
Maruti Suzuki Eeco Rs. 5.24 lakh 
Ignis Rs. 5.28 lakh 
Maruti Suzuki XL6Rs. 11.35 lakh 
CiazRs. 8.89 lakh 
Maruti Suzuki S-PressoRs. 4.25 lakh 
Jimny Rs. 9.00 lakh 
Maruti Suzuki FronxRs. 10 lakh 
Brezza S-CNGRs. 8.99 lakh 
Maruti Suzuki eVXRs. 20 lakh
Maruti Suzuki Dealership Cost

Profit Margin In Maruti Suzuki Dealership

इस भाग में हम आपको Maruti Suzuki Dealership Profit के बारे में बताने वाले हैं | जैसा की हमने पहले आपको बताया की Maruti Suzuki Company की कारों की बिक्री बहुत अच्छी होती है | इसका मतलब अगर कोई भी व्यक्ति मारुति सुजुकी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेता है तो वह हर महीने अच्छी इनकम कमा सकता है | 

Maruti Suzuki Car Dealership में कोई भी कार जैसे Swift, Wagon R, Ciaz, Baleno के बेचने पर कंपनी फ्रेंचाइजी को लगभग 8 से 9 % तक का प्रॉफिट मार्जिन देती है | अगर आप एक महीने में 50 से 100 गाड़ी बेच देते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

Maruti Suzuki Dealership कैसे लें?

How To Get Maruti Suzuki Dealership. अगर आप Maruti Company Car Franchise लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा | आप Maruti Suzuki Car Dealership के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं | नीचे हमने आपको Maruti Suzuki Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको बताई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Maruti Suzuki Dealership ke liye ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से आप Maruti Suzuki Car Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले अपना कोई भी डिवाइस खोलें और उसमें इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें |
  2. ब्राउजर आपके करने के बाद उसमें Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें या marutisuzuki.com/corporate/reach-us/business-opportunities पर क्लिक करें|
  3. क्लिक करते ही आप मारुति सुजुकी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने वाले पेज पर पहुंच जायेंगे |
  4. अब उस पेज पर आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें |
  5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी है |
  6. डिटेल्स भरने के बाद I Agree वाले ऑप्शन पर टिक करें |
  7. उसके बाद Aegister बटन पर क्लिक करें |
  8. इस बटन पर क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा और कंपनी आपको फिर से संपर्क करेगी |

यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp Dealership के लिए कैसे अप्लाई करें | Hero MotoCorp Franchise Cost, Eligibility and Profit

Maruti Suzuki Company Contact Details

अगर आपको Maruti Suzuki Car Franchise लेते वक्त किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप नीचे बताए गए नंबर से कंपनी को संपर्क कर सकते हैं | हमने कंपनी को संपर्क करने की पूरी जानकारी आपके साथ शेयर की है |

Maruti Suzuki Dealership Contact Number:

1800 102 1800

Official email id: contact@maruti.co.in

आप या तो कॉन्टैक्ट नंबर या ईमेल की मदद से Maruti Suzuki कंपनी को संपर्क कर सकते हैं और डीलरशिप के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं |

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि Maruti Suzuki Car Dealership क्या होती है और आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं | मारुति सुजुकी एक ऐसी कंपनी है जिसकी गाड़ियों की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है | वह इसलिए क्योंकि इस कंपनी की कार कम दाम में बढ़िया लुक्स और फीचर्स के साथ आती है | Maruti Suzuki Company की कार माइलेज के मामले में भी और दूसरी कंपनी के मुकाबले बहुत ऊपर है |

अगर आप किसी ऑटोमोबाइल बिजनेस खोज रहें हैं तो Maruti Suzuki Car Franchise आपके लिए एक अच्छा विकल्प है | आप इसके लिए आवेदन ऊपर बताए गई प्रक्रिया की मदद से आसानी से कर सकते हैं | फिर उसके बाद किसी अच्छी लोकेशन पर Maruti Suzuki Car Showroom खोल कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं |

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आपको Maruti Car Dealership के बारे में अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को प्रमीट करने में हमारी मदद कीजिए और अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजिए |

Maruti Suzuki Dealership

People Also Ask

Maruti Suzuki Dealership में प्रोफिट मार्जिन कितना है?

आप मारुति सुजुकी शोरूम खोलकर हर एक कार बिक्री पर 3 से 6 % तक का प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं |

Maruti Suzuki Dealership में कितने इन्वेस्टमेट की जरूरत होती है?

आपको Maruti Suzuki Franchise Business शुरू करने के लिए लगभग 30 से 50 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी |

भारत में सबसे बड़ा Maruti Dealer कोन है?

Varun Motors Pvt. भारत में सबसे बड़ा मारुति सुजुकी डीलर है |

 भारत मैं अब तक Maruti के कितने डीलरशिप हैं?

Maruti Suzuki company ने पूरे भारत में अब तक 1300 से जायदा शोरूम स्थापित कर दिए हैं |

साल 2022 में Maruti Suzuki Company की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कोन सी है?

Maruti Suzuki Baleno इस साल मारुति कंपनी द्वारा बेची गई सबसे ज्यादा कार है|

भारत में सबसे बढ़िया कार कोन सी है?

आज के समय में Maruti Ciaz भारत में सबसे बढ़िया कार मानी जाती है |

मारुति सुजुकी एक ऐसी कंपनी है जिसकी एक महीने की कारों की बिक्री दूसरी कार कंपनी की एक साल की बिक्री से भी ज्यादा होती है | 

2 thoughts on “Maruti Suzuki Dealership 2023 | कम लागत में Maruti Suzuki कार एजेंसी कैसे खोलें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *