Meesho Seller बनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कैसे बेचें ? Meesho Seller Complete Guide

Meesho Seller login | Meesho Seller Panel | Meesho Seller Account | How To Sell Products On Meesho
क्या आप Meesho Seller बनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचना चाहते हैं ? यदि हां, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए | Meesho एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां आप बिना इस्तेमाल किए हुए कपड़े और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचकर कुछ पैसे कमा सकते हैं | यह ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल आपको बिना इस्तेमाल किए हुए प्रोडक्ट्स को कम पैसे पर बेचने में मदद करता है |
Meesho पर आप ग्राहक या सप्लायर बनके इस बिजनेस में जुड़ सकते हैं | अगर आप ग्राहक हैं, तो आप यहां से बहुत से बहुत तरह के प्रोडक्ट्स बहुत ही कम रेट पर खरीद सकते हैं | वही दूसरी ओर Meesho seller login करके और कुछ स्टेप्स और शर्तें फॉलो करके आप Meesho प्लेटफार्म पर अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं |
Meesho Supplier या Seller को Meesho पर बिजनेस शुरू करने के लिए एक अकाउंट बनाना होता है और उसे बिकने वाले प्रोडक्ट पर 1.8% कमीशन रेट पे करना होता है | Meesho एक बहुत ही अच्छा ईकॉमर्स प्लेटफार्म है जिसे विदित आत्रेय और संजीव बार्नवेल ने शुरू किया था | यह प्लेटफार्म प्रोडक्ट्स के काम रेट पर उपलब्ध कराने के अलावा प्रोडक्ट्स को रीसेल करने के लिए भी मशहूर है |
Steps to sell Products on Meesho
अगर आप Meesho Seller Account की मदद से अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी Meesho पर प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं |
Step#1. Meesho पर अपना एक अकाउंट बनाएं (Create Account On Meesho)
यदि आप Meesho पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या कुछ प्रोडक्ट्स को सेल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Meesho Supplier Panel पर रजिस्टर करना होगा | इस पैनल पर आप जीएसटी, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स की मदद से एक अकाउंट बना सकते हैं |
Meesho Seller Panel पर अकाउंट बनाने के बाद आपको जीएसटी नंबर डालना होगा | उसके बाद अपना पिकअप एड्रेस और बैंक अकाउंट डिटेल्स डालें | Supplier के लिए सावधानी पूर्वक रजिस्टर करने के बाद Meesho Supplier Website Or supplier.meesho.com पर विजिट करें और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालके लोगों करें
Step#2. प्रोडक्ट्स को लिस्ट करें (list products to sell on Meesho)
Meesho Seller Panel पर रजिस्टर करने का बाद अब आपको कैटेगरी के हिसाब से वो प्रोडक्ट्स लिस्ट करने हैं जो आप Meesho पर बेचना चाहते हैं |
अगर आप ज्यादा कस्टमर्स तक अपना प्रोडक्ट्स पहुंचाना चाहते हैं और ज्यादा ऑर्डर्स पाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 से 4 कैटेगरीज एड करनी होगी | अगर आप वूमेन क्लोथिंग, मेन्स क्लोथिंग और किड्स क्लोथिंग बेचते हैं तो आपको इनके हिसाब से कैटलॉग बनाने होंगे और प्रोडक्ट्स लिस्ट करने होंगे | उसके बाद Meesho Supplier Panel में आपको प्रोडक्ट साइज, वजन और रेट तय करना होगा | इसमें आप प्रोडक्ट्स की इमेज भी लगा सकते हैं |
यह भी पढ़ें: Meesho Supplier Panel Login कैसे करें? Meesho Seller Panel Registration
Step#3. Order प्राप्त करें (Receive Orders)
Meesho Seller Account पर कैटलॉग और प्रोडक्ट्स लिस्ट करने के बाद आपको ऑर्डर्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है | आप अपने प्रोडक्ट्स को बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram, WhatsApp, Twitter, और Facebook पर शेयर कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके प्रोडक्ट्स ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं और आप ज्यादा कस्टमर्स पा सकते हैं |
Step#4. ऑर्डर की पैकेजिंग करें और शिपिंग करना शुरू करें (Start Packaging And Shipping Order)
जब आपको कोई ऑर्डर प्राप्त होता है तो आपको Meesho Seller Panel पर या ईमेल के द्वारा एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा | उसके बाद आपको प्रोडक्ट को पैक करना है और लेबल को डाउनलोड करके पैकेजिंग के ऊपर लगाना है | इतना करने के बाद Meesho logistics partner आपकी लोकेशन से ऑर्डर को उठाती है और सीधे कस्टमर तक डिलीवर करती है |
यह भी पढ़ें: Goodyear Tyre Dealership के लिए अप्लाई करके लाखो कैसे कमाएं ?
Step#5. अपने ऑर्डर्स की पेमेंट प्राप्त करें (Receive Payment Of Orders)
ऑर्डर डिलीवर करने के बाद सबसे जरूरी स्टेप है उसकी पेमेंट प्राप्त करना | सब आपका ऑर्डर सावधानीपूर्वक डिलीवर हो जाता है उसके 15 दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में आपकी पेमेंट पहुंच जाती है | अगर आपको पेमेंट के बारे में किसी भी प्रकार की चिंता होती है तो आप इसे Meesho Supplier Dashboard पर चेक कर सकते हैं |
Meesho ऐप पैसे कैसे कमाता है?
How Does Meesho Earn Money
आपने ऐसा बहुत बार सोचा होगा कि Meesho Reselling Platform पैसे कैसे कमाता है | तो इस भाग में हम उसी के बारे में बताने जा रहें हैं | आप Meesho पर सोशल मीडिया की मदद से अपने प्रोडक्ट्स को सेल और रीसेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | जब आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है उसके बाद ही आपको आपके ऑर्डर की पेमेंट प्राप्त होती है | आपको शिपिंग और ऑर्डर रिटर्न के बारे मैं चिंता करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि ये सब कार्य Meesho खुद देखती है |
Meesho अपने प्लेटफार्म की मदद से आपके बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ने में मदद करता है | Meesho आपके हर एक ऑर्डर से कुछ कमीशन चार्ज करता है | यह कमीशन उस सेलर से चार्ज करता है जिस Meesho Seller Panel से प्लेटफार्म पर ऑर्डर प्राप्त होता है और सेल होती है |
जैसे की हमने बताया की Meesho company खुद से ही रजिस्टर्ड सेलर्स के लिए शिपिंग कार्य करती है | इसलिए यह कंपनी ऑर्डर की डिलीवरी करते हुए भी अपना पैसा कमाती है | इन सभी कार्यों की मदद से Meesho एक अच्छा प्रॉफिट कमा लेती है|
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Dealership 2023 | कम लागत में Maruti Suzuki कार एजेंसी कैसे खोलें?
Meesho पर ज्यादा बिक्री करने के टिप्स क्या हैं?
अगर आप Meesho पर ज्यादा सेल्स पाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए कुछ टिप्स की मदद से अपनी बिक्री में इजाफा कर सकते हैं |
- आप जो Meesho ऐप पर इमेजेस लगाते हैं वो अच्छी और हाई क्वालिटी की होनी चाहिए | धुंधली और डार्क फोटोज को इस्तेमाल करने से बचें |
- अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा रेट तय करें | प्रोडक्ट पर जितना आपका मार्जिन होगा, आप उतना ज्यादा पैसा आराम से कमा सकते हैं |
- हमेशा ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट्स को ही लिस्ट करें | आप ज्यादातर वूमेन क्लोथ्स, फैशन एक्सेसरीज और घरेलू आइटम्स लिस्ट कर सकते हैं |
- अगर आप एक सप्लायर हैं तो आपको स्टॉक में प्रोडक्ट के कम से कम 20 पीस रखने होंगे जिससे की आपका ऑर्डर कैंसल होने के चांस कम हो जाएं |
- Meesho Seller Panel पर ज्यादा से ज्यादा कैटलॉग को जोड़ें जिससे आप ज्यादा ऑर्डर्स पा सकते हैं |
- अपने ग्राहकों को फास्ट डिलीवरी और अच्छे रिव्यूज पाने के लिए NDD प्रोग्राम का इस्तेमाल करें |
- आप Meesho ऐप से इमेज डाउनलोड करके एक अच्छी प्रोडक्ट वीडियो बना सकते हैं |
Products Categories on Meesho
आप Meesho पर नीचे बताए गई कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स एड कर सकते हैं |
- Women Western wear
- Women Ethnic wear
- Kids wear
- Men Apparel
- Household items
- Beauty products
- Health supplements
- Jewellery
- Electronics
- Kitchen Appliances
- Furnishing products
यह भी पढ़ें: Honda Bike Dealership: Cost, Profit, and How to Apply
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे आप Meesho Seller Account से प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकते हैं और उन्हें सेल या रीसेल कर सकते हैं | ऊपर हमने कुछ आसान स्टेप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Meesho प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
Meesho पर अकाउंट बनाने के बाद आपको प्रोडक्ट्स के कैटलॉग बनाने होते हैं और उन्हें कैटेगरीज में ऐड करना होता है | इसके बाद जब आपको कोई ऑर्डर प्राप्त होता है, तब आपको प्रोडक्ट को पैक और लेबल लगाके शिपिंग के लिए तैयार करना होता है | Meesho डिलीवरी पार्टनर आपकी लोकेशन से पैकेज को उठाता है और ग्राहक को डिलीवर करता है |
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया आपको Meesho Seller के बारे में अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को प्रोमोट करने में हमारी मदद कीजिए और अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर कीजिए |
People Also Ask
Meesho पर प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कैसे बेचें?
हमने Meesho प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचने के लिए पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई है |
Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
Meesho वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स बेचकर आप हर महीने आराम से 20 से 25,000 रुपए कमा सकते हैं |
क्या Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचना फ्री है?
आप Meesho seller के लिए बिल्कुल फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं | इस प्लेटफार्म पर आपको किसी भी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं है |
क्या Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचने के लिए जीएसटी अनिवार्य है?
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं जिसका साल का टर्नओवर 40 लाख से ज्यादा है उसके लिए आपको जीएसटी नंबर रजिस्टर करना होता है |
मैं अपने Meesho बिजनेस के लिए कस्टमर्स कैसे ला सकता हूं?
आप नीचे बताई गए माध्यम की मदद से Meesho पर अच्छे ग्राहक पा सकते हैं |
- Facebook page
- Instagram page
क्या Meesho सेलर्स से डिलीवरी चार्ज लेता है?
अगर कोई ग्राहक आपका प्रोडक्ट वापस कर देता है, तो सेलर को पैकेज के वजन के हिसाब से रिटर्न शिपिंग Fee देनी होती है |
क्या Meesho कंपनी Flipkart से बेहतर है?
Meesho भारत में तेजी से उभरती हुई ईकॉमर्स कंपनी है लेकिन अभी कुछ मामलों में फ्लिपकार्ट ही बेहतर कंपनी है |
मीशो में बेचने वाले कौन होते हैं?
“Misho” के बारे में निश्चित नहीं है कि वह क्या है, इसलिए मैं आपको बेचने वाले लोगों के बारे में बताने में असमर्थ हूँ। कृपया और अधिक जानकारी दें ताकि मैं आपकी सहायता कर सकूँ।
2 thoughts on “Meesho Seller बनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कैसे बेचें ? Meesho Seller Complete Guide”