Meesho Supplier Panel Login कैसे करें? Meesho Seller Panel Registration 2023

Meesho Seller Panel | Meesho Seller Panel login Page | Meesho Supplier Panel India | Meesho Supplier Panel Registration | Meesho Supplier Panel App |
क्या आप Meesho Supplier Panel Login करना चाहते हैं? अगर हां, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए | हम यहां पर Meesho Seller Panel के लॉगिन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहें हैं |
आज के समय में Meesho एक बहुत ही अच्छा रिसेलिंग प्लेटफार्म है | आप Meesho Seller Panel पर लॉगिन करके प्रोडक्ट्स के सप्लायर्स के साथ संपर्क कर सकते हैं और उन प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करके रीसेल कर सकते हैं | इस ऐप की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंच सकते हैं |
Meesho प्लेटफार्म की सबसे खास बात ये है कि ये सारे लॉजिस्टिक्स कार्य को संभालता है तो आप अपने बिजनेस पर और प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे सकते हैं | इसके लिए आपको बहुत कुछ जानने की जरूरत है इसलिए हम इस आर्टिकल में Meesho Supplier Panel Login के बारे में सब कुछ जानने जा रहें हैं |
Meesho Seller Panel एक इस दमदार टूल है जिसकी मदद से Meesho सेलर्स अपनी सेल्स, परफॉर्मेंस, डील्स, और डिस्काउंट्स को लगातार चेक कर सकते हैं |
Meesho Supplier Panel की मदद से आप दूसरे Meesho सेलर्स से भी संपर्क कर सकते हैं |
Meesho Company को किसने बनाया था?
Meesho एक बैंगलोर की कंपनी है जिसे विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने सन् 2015 में शुरू किया था | उन्हे यह देखा कि कैसे वह लोगों को कम बजट और बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के उनके बिजनेस शुरू करने में मदद कर सकते हैं |
Meesho Supplier Panel Login क्या है?
जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि Meesho पर आप दूसरे सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं और कुछ सलाह ले सकते हैं | चाहे आप पहले से कोई बिजनेस कर रहें हैं या आपने नया बिजनेस शुरू किया है Meesho आपके बिजनेस को बढ़ने में मदद करता है |
अब हो सकता है की आप Meesho पर बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहें हैं | अगर आप Meesho Supplier बनना चाहते हैं तो आपको एक पैनल में लॉगिन करना होगा जिसका नाम है Meesho Supplier Panel जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को व्यवस्थित और अपने ऑर्डर्स को चेक कर सकते हैं | यह पैनल एक सप्लायर को जल्दी और आसान तरीके से जरूरी इन्फोर्मेशन को पता करने में मदद करता है | आप इस पैनल की मदद से करंट ऑर्डर्स देख सकते हैं, कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैं और अपने अकाउंट की सेटिंग्स सही कर सकते हैं | इसपर आप नए प्रोडक्ट्स और नया रेट तय कर सकते हैं |
यह पैनल एक आपके बिजनेस को अच्छी तरह से व्यवस्थित करने में मदद करता है | इसमें आप शिपिंग से संबंधित सारी इंफॉर्मेशन और कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन बदल सकते हैं | Meesho Panel में लॉगिन करने के लिए आपको ईमेल और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है |
यह भी पढ़ें: Goodyear Tyre Dealership के लिए अप्लाई करके लाखो कैसे कमाएं ?
Meesho Seller Panel के फायदे क्या हैं?
आप Meesho ऐप की मदद से आसानी से और कम लागत में सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं | इसके अलावा, आप इस प्लेटफार्म की मदद से प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद कर उन्हें अच्छे रेट पर बेच सकते हैं और अच्छा कमीशन कमा सकते हैं | इसके लिए आपको Meesho Supplier Panel Login और Meesho Seller Account के बारे में जानना होगा जो की हम नीचे शेयर करने जा रहें हैं |
Meesho Seller Account के लिए आवश्यक चीजें
अगर आप Meesho Seller बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाले है|
- Your age must be at least 18 years old
- Valid ID Card
- Aadhar Card
- PAN Card
- Voter ID Card
- GST certificate
- Bank Account number
- An Android Smartphone
- Meesho Seller Panel app installed on your phone
इन सभी चीजों के होने या प्रबंध करने के बाद आप Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचना शुरू कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Dealership 2023 | कम लागत में Maruti Suzuki कार एजेंसी कैसे खोलें?

Meesho Seller Panel के लिए कैसे रजिस्टर करें?
How To Register For The Meesho Seller Panel
अब इस भाग में हम आपको Meesho Seller Panel में रजिस्टर करने के बारे में बताने वाले हैं | अगर आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उसके लिए Meesho एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है | Meesho Seller Panel पर रजिस्टर करना बहुत आसान है |
हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप Meesho के सेलर पैनल पर रजिस्टर कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Meesho की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें या supplier.meesho.com पर क्लिक करें |
- उसके बाद Start Selling बटन पर क्लिक करें |
- अब अगले पेज पर अपनी डिटेल्स जैसे कि Name, Email Address, और Mobile Number एंटर करें |
- उसके बाद आपको सरकारी आईडी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स को ध्यानपूर्वक डालनी है |
- सब चीज को ध्यान से डालने के बाद Register बटन पर क्लिक करें |
- अगले स्टेप में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Meesho की तरफ से OTP प्राप्त होगा, इस OTP को डालें और Verify ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप सेलर्स डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे जहां से आप प्रोडक्ट्स और उनकी कैटेगरीज जोड़ सकते हैं |
- प्रोडक्ट्स की लिस्ट जोड़ने या डालने के बाद, आप Username और पासवर्ड की मदद से Meesho Seller को संपर्क कर सकते हैं |
Meesho Supplier Panel Login में कैसे रजिस्टर करें?
How to register for Meesho Supplier Panel Login
अगर आप सप्लायर बनना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से Meesho Supplier Panel Registration कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपना कोई भी डिवाइस खोलें और उसमें Meesho की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें |
- उसके बाद Suppliers ऑप्शन पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर Become A Supplier बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स जैसे Name, Email Address, और जीएसटी डिटेल्स डालनी हैं | और फिर आपको अपना शहर और पिनकोड भी सिलेक्ट करना होगा |
- सारी चीज अच्छे से डालने के बाद एक बार चेक करें और Register Now पर क्लिक करें |
- अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है और आप Meesho Supplier Panel Login में लॉगिन कर सकते हैं |
फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन में आगे बढ़ने से पहले अपनी जीएसटी डिटेल्स सही से चेक कर लें | क्योंकि अगर एक बार ये डिटेल्स सबमिट हो जाती हैं तो आपको इसे बदलने में मुश्किल हो सकती है | फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको Meesho कंपनी की तरफ से 7 दिन के अंदर ईमेल या कॉल प्राप्त होगी |
यह भी पढ़ें: Honda Bike Dealership: Cost, Profit, and How to Apply
Register For Meesho Reseller Using App
आप आपने स्मार्टफोन की मदद से Meesho Reseller के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और बिना किसी इनवेस्टमेंट के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हम आगे इसी के बारे में बताने जा रहें हैं | उससे पहले प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से Meesho ऐप को डाउनलोड करें | उसके बाद जो हम स्टेप्स हम बताने जा रहें हैं उनकी मदद से Meesho Reseller के लिए रजिस्टर करें |
- सबसे पहले अपने फोन पर Meesho ऐप डाउनलोड करें |
- उसके बाद ऐप को खोलें और Continue बटन पर क्लिक करें |
- अब आपके मोबाइल में एक नया पेज खुलेगा |
- अब उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें, फिर उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा|
- जैसे ही आप OTP डालेंगे, आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा |
- इसके बाद आपको ऐप में अपनी प्रोफाइल बनानी है |
- उसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे AGE, Gender, और Occupation डालें और उसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें |
- सारी डिटेल्स भरने के बाद उन्हें ऐप में सेव करें|
- अब अपनी बैंक डिटेल्स और जीएसटी नंबर डालें और Submit Option पर क्लिक करें |
- सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको वेरिफिकेशन के लिए 1 रुपया लगेगा |
- प्रोफाइल सेक्शन पर और भी बहुत से ऑप्शंस हैं जहां आप और डिटेल्स डाल सकते हैं |
Meesho Product Categories
Meesho प्लेटफार्म पर आप बहुत सारी कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं जैसे:
- Women Ethnic
- Women Western
- Men
- Kids
- Home
- Kitchen
- Beauty
- Health
- Jewellery
- Accessories
- Bags
- Footwear
- Electronics, etc.
यह भी पढ़ें: Haldiram Franchise Kaise le | Haldiram Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें 2023
Why Is Meesho Different From Other Platforms?
Meesho Seller Panel एक ऐसा प्लेटफार्म जो लोगों को ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने और बढ़ने में मदद करता है | यह यूजर्स को बिजनेस बढ़ाने के लिए बहुत सारे मार्केटिंग टूल्स को इस्तेमाल करने का अवसर प्रदान करता है | Meesho के साथ आप अग्रणी ब्रांड्स जैसे Jumia, Alibaba, Taobao, और Meesho के अच्छे प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं |
नीचे हमने कुछ कारण बताए हैं जिससे आप जान सकते हैं कि Meesho ऐप दूसरे प्लेटफार्म से अलग क्यों है ?
- Meesho भारत का एक अग्रणी ईकॉमर्स प्लेटफार्म है जिसके 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं |
- यह ऐप वूमेन एंटरप्रेन्योर को प्रोडक्ट्स, सर्विस और ट्रेनिंग उपलब्ध करके उनके बिजनेस शुरू करने और बढ़ाने में मदद करता है |
- इस ऐप पर रजिस्टर और लॉगिन करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है |
- आज के समय में Meesho छोटे सेलर्स को डिलीवरी सपोर्ट प्रदान करता है जिससे की सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स को बेचने पर ज्यादा ध्यान दें |
- Meesho website की मदद से सेलर्स मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
- यह आप बहुत सारे व्होलसेल सेल रेट पर प्रोडक्ट्स, मार्केटिंग टूल्स और ट्रेनिंग प्रदान करता है जिससे की आप अपना बिजनेस बढ़ा सकें |
- Meesho आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शंस प्रदान करता है जिससे सेलर्स आसानी से अपनी पेमेंट पा सकते हैं |
यह भी पढ़ें: Amul Parlour Franchise Kaise Le | Amul Milk Dealership Cost and How to Apply
Meesho सप्लायर्स से कितना कमीशन परसेंटेज लेता है ?
The Commission Charged By Meesho
Meesho Panel एक ऐसा प्लेटफार्म जहां कस्टमर्स सप्लायर्स से आसानी से जुड़ सकते हैं | इस वेबसाइट पर सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | Meesho की अच्छी बात ये है कि यह सप्लायर्स से किसी भी तरह का कमीशन नही लेती है जिसका मतलब यह दोनो पार्टियों के लिए एक अच्छा मौका है | यहां पर किसी को भी क्लाइंट से डील करने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है |
Meesho login की मदद से सप्लायर्स को अपना ऑनलाइन बिजनेस बढ़ने का अच्छा मौका है | यहां पर आप अपने प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram पर शेयर करके अपने प्रोडक्ट्स की विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं और ज्यादा कस्टमर्स पा सकते हैं | यह अपने ऑनलाइन बिजनेस को बड़ा करने का एक अच्छा और आसान तरीका है|
क्या Meesho एक अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है?
Meesho एक अच्छा, आसान और सुरक्षित प्लेटफार्म है जो आपको सोशल मीडिया साइट्स की मदद से ऑनलाइन स्टोर्स बनाने में मदद करता है | आज के समय में लाखों लोग Meesho Reseller Panel की मदद से अच्छे प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छा पैसा कमा रहें हैं|
Meesho ऐप को आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं | इस ऐप को आईआईटी के 2 ग्रेजुएट्स ने मिलकर बनाया था जो आज के समय में सोशल मीडिया साइट्स के साथ ऑनलाइन स्टोर बनाने का सुरक्षित तरीका है | आप Meesho Supplier Panel Login करके अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |
Meesho पर ज्यादा सप्लायर्स कैसा पाएं ?
How To Get More Suppliers on Meesho
अगर आप Meesho पर ज्यादा सप्लायर्स ढूंढ रहें है तो आप नीचे बताए गए उपाय फॉलो कर सकते हैं |
- सबसे पहले तो ये चेक कीजिए कि आपका अकाउंट वेरिफाइड है और उसकी प्लेटफार्म पर अच्छी रेपुटेशन है |
- उसके बाद अच्छे सप्लायर्स से संपर्क कीजिए और उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में पता कीजिए |
- आप उनको अपने साथ काम करने के लिए कुछ डिस्काउंट्स, अच्छी डील्स दे सकते हैं |
अगर आप ये चीजे फॉलो करते हैं तो आप Meesho पर आसानी से अच्छा क्वालिटी के ज्यादा सप्लायर्स पा सकते हैं |
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने Meesho Supplier Panel Login के बारे में जाना | जैसे ही हमने आपको बताया Meesho एक बहुत ही अच्छा रिसेलिंग प्लेटफार्म है जहां आप आसानी से प्रोडक्ट्स लिस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं | इसकी मदद से आप आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं |
आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जहां आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा प्लेटफार्म Meesho है क्योंकि इसमें आपको कोई कमीशन चार्ज नहीं देना पड़ता | तो आप अभी से Meesho Seller Panel पर रजिस्टर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
हम आशा करते हैं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया और Meesho Supplier Panel Login के बारे में आपको अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को प्रोमोट करने में मदद कीजिए और अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजिए |
People Also Ask
Meesho क्या है?
Meesho भारत के एक बहुत बड़ा और भरोसेमंद ऑनलाइन मार्केट जहां बहुत से एंटरप्रेन्योर अपना समान बेचते हैं |
Meesho Helpline Number क्या है?
आप Meesho Company को नीचे बताए गए नंबर की मदद से संपर्क सकते हैं |
08074103944
0806179960
क्या मैं Meesho पर बिना जीएसटी के प्रोडक्ट्स बेच सकता हूं?
अगर आप Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं तो GST और पैन कार्ड डिटेल्स डालनी होगी |
Meesho पर प्रोडक्ट्स बेचने पर कितना कमीशन मिलता है?
- Home Decor: 1.5%
- Men Accessories: 1.6%
- Women Accessories: 1.5%
- Men Footwear: 1.5%
- Women Footwear: 1.2%
- Women Sarees: 1.2%
One thought on “Meesho Supplier Panel Login कैसे करें? Meesho Seller Panel Registration 2023”