भारत के Best Money Earning Apps | Top Money Earning Apps 2023

Money Earning Apps | Real Money Earning Apps In India | Money Earning Apps In India | Top 10 Money Earning Apps Without Investment
आजकल की महंगी दुनिया में क्या आपने कभी फ्री समय में पैसे कमाने के बारे में सोचा है? अगर हम आपको कुछ Best Money Earning Apps के बारे में बताएं जिनकी मदद से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं तो कैसा रहेगा? बहुत अच्छा ! बिल्कुल सही |
जैसा कि आपको पता है कि पैसा कमाना हर किसी के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है | कोई भी व्यक्ति बिना पैसे के अच्छा और स्वास्थ्य जीवन नही जी सकता | इसलिए पैसे कमाना हर किसी के जीवन में बहुत जरूरी चीज है | हम अपना बहुत सारा समय बेकार की चीजों में खर्च कर देते हैं | यही समय हम Best Money Earning Apps में इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमा सकते हैं |
आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है चाहे वो गरीब परिवार से ही क्यों न हो | इसी फोन का इस्तेमाल आप कुछ पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं | अगर आपको यकीन नही हो रहा तो हम इस आर्टिकल में Top Money Earning Apps In India के बारे में शेयर करने जा रहें हैं |
Best Money Earning Apps In India
अपने खाली समय का उपयोग करने का सबसे सही तरीका है Real Money Earning Apps को इस्तेमाल करना | ये ऐप्स कॉलेज स्टूडेंट्स, मॉम्स, और उनके लिए बेहतर जो अपने खाली समय मैं बेकार के कामों से दूर रहकर कुछ अच्छा काम करना चाहते हैं | हम कुछ Best Money Earning Apps के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे आप आसानी से घर बैठे इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े: Best Rummy Apps In India To Earn Real Money
Money Earning Apps कैसे काम करते हैं?
हमने बहुत से ऐप्स इस्तेमाल किए और हम यह कह सकते हैं कि Money Making Apps सच में काम करते हैं और आपको कुछ पैसे कमाने में मदद करते हैं | आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके कुछ पार्ट टाइम इनकम कमा सकते हैं | जो हम Genuine Money Earning Apps के बारे में बताने जा रहें हैं वह सब आपके लिए बहुत अच्छे और कीमती साबित होंगे |
यह ऐप्स आपको बहुत सी अच्छी चीजें प्रदान करती है जैसे रेफरल रिवार्ड प्रोग्राम, कैशबैक रिवार्ड्स, और एफिलिएट कमीशन | हर एक आप का काम करने का एक अलग ढंग है जिससे अपने यूजर्स को रिवार्ड देती है| बहुत से Best Money Earning Apps यूजर लॉयल्टी सिस्टम पर आधारित है जो अपने यूजर्स को ऐप्स लगातार इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं | कुछ Money Making Apps में आप ऐप्स को इस्तेमाल करके और कुछ टास्क पूरा करके कुछ पैसे बनाने में आपको मदद करते हैं |
इन ऐप्स में आप आसानी से अपने कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं | यह ऐप्स आपको दो ऑप्शन देते हैं , या तो आप अपना पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और या तो फिर सीधे पेटीएम और दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं | और आप इन्हे गिफ्ट कार्ड के द्वारा रिडीम भी कर सकते हैं जो की हर एक ऐप में अलग अलग काम करता है |
Money Earning Apps में कैसे रजिस्टर करें?
Money Making Apps में रजिस्टर करना बहुत ही आसान है | आप बस नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके Best Money Earning Apps के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो Play Store से ऐप डाउनलोड करें, वही अगर आप iOS यूजर हैं तो App Store से डाउनलोड करें |
- अब उस ऐप को ओपन करें और मांगी गई जानकारी भरकर अकाउंट के लिए रजिस्टर करें | आप अपनी Gmail id, Facebook Id, और Yahoo id की मदद से भी ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं |
- उसके बाद अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करें जिससे आपको पैसे कमाने के बेहतर मौके मिलें |
यह भी पढ़े: Meesho Seller बनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कैसे बेचें ? Meesho Seller Complete Guide
Money Earning Apps इस्तेमाल करने के नुकसान और फायदे क्या हैं?
आप अब ये तो जान गए हैं कि Real Money Earning Apps काम कैसे करते हैं | अब आपको इनकी कमियां और फायदे के बारे में जानने की जरूरत है | नीचे हम आपको एक लिस्ट के द्वारा इन ऐप्स को इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान बताने वाले हैं |
Advantages
- Flexibility: आप अपने खुद का बॉस बन सकते हैं और जितना कमाना चाहे, जैसे कमाना चाहे, कमा सकते हैं |
- User-Friendly Apps: यह ऐप्स इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान और फायदेमंद हैं | आप किसी भी टास्क को एक क्लिक के द्वारा ही कंप्लीट कर सकते हैं और ऐप्स में सब चीज कंट्रोल कर सकते हैं |
- Unlimited Possibilities: आप अपने फ्री समय में बहुत कम एफर्ट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
- Easy money: इन ऐप्स में टास्क पूरा करने के लिए बहुत कम एफर्ट लगाना होता है | Best Money Earning Apps में गेम्स खेलना, सर्वे भरना, दूसरे ऐप्स डाउनलोड करना, और ओपिनियन शेयर करना बहुत ही आसान है |
- No Investment Required: इन ऐप्स को डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती |
Drawbacks
- इन ऐप्स में कुछ टास्क ऐसे होते हैं जिन्हे पूरा करने में बहुत समय लग जाता है |
- ये ऐप्स आपका बहुत समय खर्च कर सकते हैं |
- कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करना आपको सीखना पड़ेगा |
- यह किसी दूसरे रेवेन्यू फ्लो सिस्टम के साथ काम नही करते हैं |
- यूजर्स को इन ऐप्स में अच्छा पैसा कमाना के लिए कुछ समय लग सकता है |
भारत के Best Money Earning Apps
Best Money Earning Apps In India का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह इस्तेमाल करने के लिए अच्छे हैं और real money बनाने में मदद करते हैं | यह सारे ऐप्स आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद करते हैं | हम जो ऐप्स आपको नीचे बताने जा रहें हैं वो इस्तेमाल करने में आसान हैं और एक दूसरे के साथ कंपेयर नही किया जा सकते | तो चलिए जानते हैं Real Money Earning Apps के बारे में |
1. Meesho

Meesho एक ऐसा Money Earning App है जो आपको एंटरप्रेन्योर बनने में मदद कर सकता है | यह एक अच्छा रिसेलिंग वेबसाइट और ऐप है जो लोगो को अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने में बहुत सारे ऑप्शंस प्रदान करता है |
अगर आप स्टूडेंट और हाउसवाइफ हैं और बिना इन्वेट्समेंट के कुछ पैसा कमाने का ऑप्शन ढूंढ रहें हैं तो आपको केवल यह ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है | ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको बस प्रोडक्ट टाइप और कैटेगरी सिलेक्ट करने की जरूरत है | फिर उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट्स को व्होलसेल रेट पर खरीदकर और उन्हे रीसेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
आप अपने प्रोडक्ट्स की इमेजेस और डिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, etc. पर शेयर कर सकते हैं | उस प्रोडक्ट पर आप अपना कुछ मार्जिन रखके फाइनल प्राइस तय कर सकते हैं |
यह भी पढ़े: Meesho Supplier Panel Login कैसे करें? Meesho Seller Panel Registration 2023
2. Taskbucks

Taskbucks एक अच्छा Top Money Earning Apps In India जो आपको कुछ आसान टास्क जैसे कुछ ऐप्स डाउनलोड करके, दूसरी वेबसाइट पर जाके, कुछ ADS और विडियोज देखकर, ऐप्स को अपने दोस्त और रिश्तेदार को शेयर करके, ओपिनियंस शेयर करके, सर्वे पूरे करके, और कॉन्टेस्ट में भाग लेके कुछ अच्छा बोनस कमा सकते हैं |
आप Taskbucks में रेफरल की मदद से हर रोज़ 70 रुपए तक कमा सकते हैं | हां आपने सही सुना आप रेफरल की मदद से प्रतिदिन 70 रूपए तक कमा सकते हैं | यह ऐप iOS यूजर्स के लिए नही है केवल एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल को सकते हैं | आप इस ऐप में कमाए हुए पैसे मोबाइल फोन रिचार्ज के द्वारा रिडीम कर सकते हैं या Paytm और mobikwik वॉलेट में निकाल सकते हैं |
इस Money Earning App की मदद से आप फ्री Paytm cash, mobile और इंटरनेट रिचार्ज, Mobikwik Wallet Money, और 500 रुपए तक का Postpaid Bill Payment पा सकते हैं | इस ऐप में कमाए हुए कॉइंस आप पेटीएम या मोबीक्विक वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं | आप रोज कॉन्टेस्ट और क्विज में भाग लेकर एक दिन में लगभग 10,000 कॉइंज तक कमा सकते हैं |
3. Roz Dhan

आज के समय में भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Rozdhan सबसे बढ़िया और भरोसेमंद Real Money Earning Apps है | यह एक मनोरंजन ऐप है जो बहुत तरह के ऑप्शंस जैसे दोस्तों को इनवाइट करना, कॉन्टेस्ट में भाग लेना, न्यूज पढ़ना, कुछ दूसरे ऐप्स डाउनलोड करके, गेम्स खेलकर, और सर्वे पूरे करके आपको रिवार्ड्स प्राप्त करने में मदद करता है |
आप इस ऐप की मदद से अपनी कैलोरीज़ बर्न करते हुए भी कुछ रिवार्ड्स पा सकते हैं | जी हां यह सच है Rozdhan की मदद से आप चलते हुए और कदमों को गिनते हुए पैसे कमा सकते हैं | इस ऐप में कुछ अलग चीजें भी हैं जैसे Daily Horoscope चेक करना, कुछ अच्छी साइट्स पर विजिट करना, और पजल सॉल्व करना जिन्हे करके आप कुछ एक्स्ट्रा बोनस कमा सकते हैं |
Rozdhan भी दूसरे Top Money Earning Apps की तरह आपकी कमाई को क्रेडिट करने के लिए Paytm wallet का इस्तेमाल करता है | यह आप हिंदी भाषा में आता है और बहुत सारा मनोरंजन प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अच्छे रिवार्ड कमा सकते हैं |
4. Databuddy

Databuddy ऐप अच्छे Online Money Earning Apps में से एक है | यह आपको पेटीएम कैश कमाने का अवसर प्रदान करता है | आप इस ऐप में कुछ बताए गए ऐप्स डाउनलोड करके, टास्क पूरा करके, और फोटोज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके कुछ पैसा कमा सकते हैं |
इस ऐप की मदद से आप इकोमर्स स्टोर्स जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra, Jabong आदि पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और कैशबैक पा सकते हैं | Databuddy पेटीएम वॉलेट और इंटरफेस के बीच में एक बिचौलिए की तरह काम करता है | आप अपने Databuddy बैलेंस को Paypal Account में भी ट्रांसफर कर सकते हैं |
Databuddy अपने यूजर्स को बहुत से अच्छे फीचर्स प्रदान करता है जैसे:
- आपको सब प्लेटफार्म का टॉप ट्रेडिंग डील्स एंड कूपन देता है
- यह हर ट्रांजेक्शन पर अच्छा कैशबैक देता है जिसे आप आसानी से रिडीम कर सकते हैं
- इसमें आपको बिक्री के ऊपर डिस्काउंट भी मिलता है
- एक सफलतापूर्वक खरीद करने पर आपको कैशबैक मिलता है
5. Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards भारत के सबसे चर्चित Money Earning Apps में से एक है जिसके आज के समय में लाखों यूजर्स हैं | यह आप आपको कुछ आसान सर्वे करने पर आपको कैश रिवार्ड्स देता है | इस ऐप को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, आपको बस इसे डाउनलोड करना है और एक नया अकाउंट बनाना है | अकाउंट बनाने के बाद आप कुछ आसानी सर्वे में भाग लेके Google Play Credit कमा सकते हैं |
यह आप आपको एक अलग मौका भी देता है जिसमें आप कुछ सवालों के सेट का उत्तर लेकर रिवार्ड पा सकते हैं | हर एक सही उत्तर पर Google आपको 32 रुपए तक देता है | इस आप में कई तरह के सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं जैसे आपको पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में, किसी ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट के बारे में, या आपके निजी जीवन के बारे में |
Google Opinion Rewards में अगर आप सर्वे का उल्टा सीधा जवाब देते हैं तो आपको रिवार्ड्स पाने और नए सर्वे मिलने में परेशानी हो सकती है | इस ऐप की मदद से कमाए गए Google Play Credit को आप गेम्स खरीदने में, मूवी टिकट्स खरीदने में, ऑनलाइन शॉपिंग और बहुत्बसे प्ले स्टोर ऐप्स में इस्तेमाल कर सकते हैं |
6. mCent Browser

अगर आप अपने खाली समय में कुछ कमाना चाहते हैं तो mCent Browser आपके लिए एक अच्छा Real Money Earning App है | इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करने अच्छा अर्निंग कर सकते हैं | यह आप आपको बहुत सारे टास्क देता है जैसे ऐप्स को डाउनलोड करना, वीडियो देखना, दूसरी साइट्स पर विस्ट करना जिन्हे पूरा करके आप फ्री मोबाइल रिचार्ज जीत सकते हैं |
mCent में आप अपने पेटीएम अकाउंट को लिंक कर सकते हैं और अपने कैश रिवार्ड्स को रिडीम कर सकते हैं | इस ऐप का इस्तेमाल करते वक्त आपको डाटा पैक के बारे में चिंता करने की जरूरत नही है क्यों यही यूजर्स को बहुत सी नेटवर्क कंपनी का फ्री मोबाइल डाटा देता है | आप अपने खाली समय में कुछ कमाने के लिए mCent को अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं और इसे एक ब्राउजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
7. Rakuten Insight

Rakuten Insight भी Online Money Earning Apps में से एक है | यह ऐप अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसके लगभग 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं | इस ऐप में आप समय समय पर सर्वे को भरके कुछ पॉइंट्स कमा सकते हैं | बाद में कमाए हुए पॉइंट्स को आप ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर में रिडीम कर सकते हैं | इस प्लेटफार्म पर बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के वाउचर उपलब्ध हैं जैसे Amazon, Flipkart, Paytm आदि
Rakuten Insight App इस्तेमाल करने में बहुत आसान है | आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनना होगा | उसके बाद आपके अकाउंट डिटेल के अनुसार यह आप आपको कुछ सर्वे प्रदान करता है जिसे पूरा करके आप प्वाइंट जीत सकते हैं |
8. Poll Pay

आज के समय में लाखों लोग Poll Pay ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसिव इनकम बना रहें हैं | किसी भी देश का कोई भी व्यक्ति इस ऐप में रजिस्टर कर सकता है और इनाम पा सकता है | इसमें आप बहुत से रिवार्ड्स पा सकते है जैसे Amazon Gift Cards, PayPal credits, Xbox Gift Cards, Netflix Gift Cards, iTunes Gift Cards आदि |
Poll Pay अपने यूजर्स को सुरक्षित नेटवर्क प्रदान करता है जिससे वे रियल टाइम रिवार्ड पा सकते हैं | इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके ज्यादा रिवार्ड्स पा सकते हैं | यह एक ऐसा Easy Money Earning Apps में से एक है जिसमें आप रेफर किए हुए दोस्तों की कमाई का 15% कमाई अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं | उसके बाद कमाए हुए पैसे को आप अपने Paypal Account में ट्रांसफर कर सकते हैं |
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में भारत के Best Money Earning Apps के बारे में जाना | जैसा कि हम जानते है कि आजकल का जीवन जीना बहुत महंगा हो गया है ऐसे में आपको अपने समय का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हुए कुछ न कुछ कमाते रहना चाहिए | Real Money Earning Apps ऐसे ऐप्स हैं जो आपकी खाली समय में कुछ कमाई करने में मदद करते हैं |
ऊपर हमने आपके साथ Online Money Earning Apps की लिस्ट शेयर की है जिसमें से आप अपने अनुसार कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं |
हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और Best Money Earning Apps के बारे में अच्छी जानकारी मिली | इस आर्टिकल को प्रोमोट करने में हमारी मदद कीजिए और ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजिए |
People Also Ask
भारत का नंबर 1 Money Earning App कौन सा है ?
अगर हम भारत के Best Earning App के बारे में बात करें तो mCent एक ऐसा प्लेटफार्म जहां आप रेफरल के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
भारत के Best Money Earning Apps कौन से हैं?
- Swagbucks
- Roz dhan
- Rakuten Insight
कौन से ऐप्स पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं?
- Mobile Premier League
- Carrom Clash
- Solitaire cube
- Ludo win
- Pocket league
जल्दी पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
- freelancing work
- trade in old phones
- Rent car
- Drive uber or ola
क्या मैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकता हूं?
आज के समय में बहुत से Real Money Earning Apps हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ पैसे कमा सकते हैं |
- PhonePe
- Google Opinion Rewards
- Moocash
मैं महीने के 10 हजार रुपए कैसे कमा सकता हूं?
नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से हर महीने 10 हजार रुपए कमा सकते हैं |
- आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं
- Freelance writing स्किल्स भी आजकल डिमांड में है
- आप बुक कीपिंग शुरू कर सकते हैं
- आप खुद का एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं
भारत का सबसे Best Money App कौन सा है?
- Jupiter
- BHIM
- Ultracash
- Phone Pe
- Paytm
One thought on “भारत के Best Money Earning Apps | Top Money Earning Apps 2023”