SBI ATM Franchise: कम लागत में फ्रेंचाइजी लेके 70,000 रुपए महीना कमाएं

SBI ATM Franchise: कम लागत में फ्रेंचाइजी लेके 70,000 रुपए महीना कमाएं

क्या आप SBI ATM Franchise लेना चाहते हैं? अगर हां, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए | यहां हम एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए सब जरूरी चिजों के बारे में बताने वाले हैं | 

आज के समय में भारत में एटीएम सर्विस लोगो को पैसे निकालने के लिए एक अच्छा और जरुरी साधन है | जिनके पास एटीएम कार्ड होता है वो पैसे निकलने के लिए बैंक जाने की बजाए अपने पास के एटीएम में जाते हैं | ऐसे में एसबीआई बैंक के लिए हर शहर और गांव में एटीएम लगाना जरूरी हो गया है | अगर आप किसी बैंकिंग सेक्टर में बिजनेस करना चाहते है तो SBI White Label ATM की फ्रेंचाइजी आपके लिए एक सुनहरा अवसर है | 

आप यकीन नहीं मानेंगे कि हर 10 लाख लोगों के लिए भारत में सिर्फ 100 एटीएम ही स्थापित हैं जो कि बहुत कम है | इसलिए एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के बारे में ध्यान रखते हुए देश में एटीएम का विस्तार कर रहा है और आम लोगों को SBI ATM Franchise देकर उन्हें बिजनेस करने का अवसर प्रदान कर रहा है | इस आर्टिकल में हम इस बिजनेस को कम लागत में शुरू करके अच्छा पैसा कमाने के बारे में बताने वाले हैं | 

SBI ATM Franchise क्या है?

जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास अपना एटीएम कार्ड है जिसे वो पास के एटीएम में जाकर पैसे निकलने के लिए इस्तेमाल करते हैं | एसबीआई बैंक भारत का सबसे अच्छा बैंक जिसके लाखों ग्राहक हैं | ऐसे में अगर लाखों ग्राहक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए हर शहर और गांव में एटीएम होना चाहिए जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो | 

इस बात को ध्यान में रखते हुए और बैंकों में पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ कम करने के लिए यह बैंक लगभग हर शहर में कम से कम 10 एटीएम स्थापित कर रहा है | इसलिए यह बिजनेस के इच्छुक और जिम्मेदार लोगों को SBI ATM Franchise देकर भारत में अपने एटीएम की संख्या को बढ़ाते हुए ग्राहकों की नगद लेनदेन में मदद कर रहा है | 

यह भी पढ़ें: Black Dog Whisky | Black Dog Whisky Franchise कैसे लें?

SBI Franchise में एटीएम का इंस्टालेशन कौन सी कंपनी करती है?

SBI Franchise Offer. अगर आप SBI ATM Franchise लेना चाहते हैं तो इसमें कुछ एसबीआई के द्वारा नियुक्त एटीएम कंपनी जैसे टाटा इंडिकेश, मुथूट फाइनेंस, और इंडिया 1 आपको white label ATM लगाने में मदद करती हैं | टाटा के बहुत की प्रतिष्ठित और अच्छा एटीएम ब्रांड है जो एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए सबसे पुराना और भरोसेमंद ATM इंस्टालेशन पार्टनर है |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि इसमें एटीएम लगाने का काम इन कंपनियों द्वारा किया जाता है, जबकि एटीएम को अच्छे से चेक करके और चालू खुद SBI Bank द्वारा किया जाता है |

State Bank ATM Franchise क्यों लें?

SBI bank भारत के एक बहुत ही बड़ा बैंक है जिसमें लाखों लोग इसकी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं | State Bank ATM franchise लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | ऐसे बहुत से कारण हैं जो एसबीआई बैंक फ्रेंचाइजी को एक अच्छा बिजनेस बनाती है | यहां हम कुछ कारण आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं:

  • एसबीआई बैंक का भारत में सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क है जो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और ग्राहकों को एटीएम सुविधा प्रदान कर रहा है 
  • आज के समय में भारत के लगभग सभी शहर, कस्बे और गांव में 50,000 से ज्यादा SBI ATM स्थित हैं 
  • एसबीआई बैंक एटीएम भारतीय और विदेशी बैंक के सारे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे Master Card, SBI Credit Card, Visa Electron Cards, Visa Cards नगद लेनदेन के लिए स्वीकार करता है
  • आप SBI Cash Plus Card की मदद से SBI ATMs के अलावा भारत के किसी भी दूसरे एटीएम से बिना किसी फीस के बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं 
  • एसबीआई एक सरकारी निगम है जो भारत में बैंकिंग और वित्तीय सर्विस प्रदान करता है | सन् 2019 में इस बैंक को दुनिया की Top Fortune 500 Companies में से 236 मिला था |
  • यह एक सरकारी बैंक है जो भारत के सबसे स्थिर बैंकों में से एक है 

यह भी पढ़ें: Veterinary Medical Store Business | How to Open Veterinary Medical Store

SBI White Label ATM क्या होता है?

SBI ATM Franchise लेने से पहले आपको SBI white label ATM के बारे में जानने की जरूरत है | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में | white label ATM वो एटीएम होता है जो न तो बैंक के द्वारा जारी किया जाता है और न ही उसपर बैंक का कोई लोगो होता है | इस तरह के एटीएम चर्चित बैंको जैसे SBI, ICICI, UCO Bank, Bank of Baroda की फ्रेंचाइजी के लिए प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाए जाते हैं | 

सन् 2012 में, आरबीआई ने White Label ATM के किए निर्देश जारी किया जिसे सन् 2013 में भारत में एटीएम स्थापित करने के लिए अनुमति और लाइसेंस प्राप्त हुआ | निर्देशानुसार कोई भी नॉन बैंक लीगल एनिटिटी जिसका नेट वर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है वो देश में white label ATMs सेटअप कर सकता है | 

भारत में white label ATMs स्थापित करने के लिए सबसे पहले अनुमति टाटा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड को मिली जिसने अपना एटीएम बिजनेस  इंडिकेश के नाम से शुरू किया | आज का समय में लगभग 20 ऐसे कंपनियां हैं जो white label ATM स्थापित करती हैं | उन्ही में से कुछ चर्चित एटीएम ब्रांड ये हैं:

  • India One ATMs
  • Prizm Payments ATMs
  • Muthoot Finance ATMs
  • AGS ATMs
  • Tata Indicash ATMs
  • Australian BTI ATMs

SBI ATM Franchise Cost

एसबीआई बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है | सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट आपको जमीन खरीदने के लिए करना होता है | अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपको इसके लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट लगेगा | जमीन के अलावा एसबीआई बैंक फ्रेंचाइजी के लिए और भी चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है जो की हम नीचे बताने जा रहे हैं |

ParticularsInvestment 
Franchise Fee 2 lakh rupees 
Working Capital 3 lakh rupees 
Total Investment 5 lakh rupees 

आप जो SBI Franchise Fee जमा करते हैं वो आपको रिफंड हो जाती है | अगर आप किसी कारण से अपने एटीएम बिजनेस को बंद कर देते हैं तो आपको सिर्फ 1 लाख रुपए का रिफंड मिलता है | 

यह भी पढ़ें: TATA Battery Dealership 2023 | TATA Battery Dealership Franchise Apply

SBI ATM के लिए आवश्यक चीजें क्या हैं?

SBI ATM Franchise लेने के लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता पड़ती है जोकि हमने नीचे आपके साथ शेयर की है |

  • आपके एटीएम खोलने के लिए 60 से 100 sq. ft. जगह की जरूरत पड़ेगी
  • आपके एटीएम वाली लोकेशन के 100 मीटर के दायरे में कोई भी दूसरे बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए 
  • एटीएम वाली जगह एक अच्छी लोकेशन पर और ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए 
  • आप एटीएम से रोज के कम से कम 300 लेनदेन हो जाने चाहिए
  • एटीएम की लोकेशन पर ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कंक्रीट की छत होनी चाहिए 
  • कम से कम 1 किलो वॉट की रेटिंग का बिजली कनेक्शन होना चाहिए और साथ में 24 घंटे बिना रुकावट के बिजली की सप्लाई होनी चाहिए
  • एटीएम के काम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने V-Sat के इंस्टालेशन के लिए आपको जगह के मालिक और सोसायटी से NO Objection Certificate लेना होगा | 

KYC Documentation Required For SBI ATM Franchise

SBI Franchise लेने के लिए आपको कुछ जरूरी KYC वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है | इस वेरिफिकेशन में आरबीआई आपकी आइडेंटिटी और एड्रेस वेरिफाई करती है | उसके साथ ही स्टेट बैंक भी आपको कुछ फाइनेंशियल डिटेल्स चेक करती है |

SBI Franchise के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Residential Address Proof
  • Electricity bill
  • Ration Card
  • Voter ID Card
  • Bank passbook
  • Bank statement
  • Email id
  • Registered mobile number
  • 6 passport-size photographs
  • GST registration certificate
  • GST number
  • Last three years’ balance sheet and profit and loss account
  • Business permission
  • No objection certificate

यह भी पढ़ें: Ekart Logistics Franchise के लिए अप्लाई करके अच्छे पैसे कैसे कमाएं ?

SBI ATM Franchise Income

SBI Bank ATM Franchise एक बहुत कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है जिसे आप शुरू करके हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसे आप अपनी खुद की जमीन पर या किसी किराए की जगह पर शुरू कर सकते हैं | जैसा कि आपको पता है भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो एसबीआई बैंक के एटीएम का इस्तेमाल रोजाना करते हैं | तो अगर आपके एसबीआई एटीएम से दिन भर में 300 से 500 बेकिंग लेने देन हो जाते हैं तो आप आसानी से हर माह 40,000 से 95,000 कमा सकते हैं |

SBI Franchise हर एक कैश लेन देन के लिए 8 रुपए और हर एक बिना कैश वाले लेन देन के लिए 2 रुपए पे करता हैं | जैसे कि अगर आपके एसबीआई एटीएम से कोई पैसे निकलता है तो उसे कैश लेन देन कहते हैं जिससे आपको 8 रूपए की कमाई होगी | और वही अगर कोई ग्राहक बस अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करता है तो उसे नॉन कैश लेन देन कहेंगे जिसपर आपको 2 रुपए मिलते हैं |

Return on Investment in SBI ATM Franchise

अगर हम बात करें रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की तो SBI Bank ATM franchise में आपको हर साल 33 से 50% तक का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट मिलता है | इसका मतलब यह है की अगर आप आपके एसबीआई एटीएम से दिन भर में 300 ट्रांजेक्शन हो जाती हैं तो आप आराम से 50,000 रुपए महीने कमा सकते हैं | समय के साथ साथ आपके एटीएम पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर और हर दिन लगभग 500 लेनदेन होने पर आप 90,000 रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं |

यह भी पढ़ें: Most Profitable Franchise in India | भारत के Best Profitable Franchise

SBI Franchise में आपको क्या क्या मदद मिलती है?

SBI Bank भारत का एक बहुत ही बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक हैं जिसके देशभर में लाखों ग्राहक हैं | यह अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव मदद प्रदान करती है इसी कारण लोगों इस बैंक पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं | अगर आप SBI ATM Franchise के लिए अप्लाई करते हैं तो यह बैंक आपको आपका बिजनेस सेटअप करने के लिए पूरी मदद प्रदान करती है |

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी लेने पर बैंक आपको यह मदद देती है:

  • SBI समय समय पर अपने शेड्यूल के हिसाब से एटीएम मशीन में कैश लोड करती है और ग्राहकों से वसूले गए हर एक ट्रांजेक्शन के चार्ज को आपके अकाउंट में शेयर कर देता है
  • आपका फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन पाने के बाद, एसबीआई फ्रेंचाइजी टीम आपको संपर्क करती है और आपकी डिटेल्स का सत्यापन करने के बाद आपको अच्छा एटीएम लगाने की सलाह देती है 
  • एसबीआई आपको एटीएम में होने वाली छोटी प्रॉब्लम जैसे कार्ड का फंस जाना, एटीएम को दोबारा चालू करना, इन सब के बारे में अच्छे से बताती है 
  • एसबीआई आपको कैश लोड और कैश हैंडल करने की भी ट्रेनिंग देती है
  • एसबीआई बैंक एटीएम कंपनी के साथ एग्रीमेंट करती है जिसमें वे आपके एटीएम को लगाने से उसके मेंटेनेंस तक के बारे में खयाल रखती है | अगर एटीएम में कुछ भी टेक्निकल इश्यू होता है तो उसे एटीएम कंपनी या फ्रेंचाइजी सपोर्ट टीम सही करती है 

SBI ATM Franchise के लिए एटीएम लगाने वाली कंपनी कौन सी हैं?

SBI Franchise model के लिए आपको एटीएम लगाने वाली कंपनी के बारे में थोड़ी रिसर्च करने की जरूरत है | उस कंपनी के बारे में अच्छे से पता करें ताकि एटीएम लगवाते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े |

SBI Bank ATM franchise के लिए एटीएम लगाने वाली कुछ अच्छी कंपनियां ये हैं :

  • Muthoot ATM
  • Tata Indicash
  • India One ATM

यह भी पढ़ें: ShipRocket Logistics Franchise Registration | Apply for ShipRocket Franchise

SBI ATM Franchise के लिए अप्लाई कैसे करें?

SBI ATM Franchise Online Apply. अगर आप SBI Bank Franchise लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं | सबसे पहले आपको एटीएम लगाने वाली कंपनी से संपर्क करना होता है | अगर कंपनी आपकी जगह पर एटीएम लगाने को तैयार हो जाती है तो उसके बाद एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी टीम आपको संपर्क करती है जो आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए बोलती है |

हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप SBI Bank Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या sbi.co.in पर क्लिक करें
  • उसके बाद आप एसबीआई बैंक वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेंगे
  • होमपेज पर आपको sbi atm franchise application form मिलेगा
  • उस फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई सारी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरें 
  • डिटेल्स भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें
  • इसपर क्लिक करते ही आपका sbi franchise application पूरा हो जायेगा 
  • इसके बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना है और फिर कंपनी आपको संपर्क करेगी 

SBI टीम आपके सारे दस्तावेज वेरिफाई करेगी और जैसे ही आप एग्रीमेंट कर लेते हैं तो उसके बाद एसबीआई बैंक एटीएम लगानी वाली कंपनी को आपको जगह पर एटीएम लगाने के लिए बोलेगी | 

SBI Bank Franchise Contact Number

अगर आपको फ्रेंचाइजी लेते वक्त किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप नीचे बताए गए नंबर से एसबीआई बैंक को संपर्क कर सकते हैं और अपनी सारी समस्या का समाधान पा सकते हैं |

SBI Franchise helpline number

1800 110009

1800 4253800

1800 112211

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने SBI ATM Franchise के बारे में जाना | अगर आप एक बैंकिंग बिजनेस की तलाश में हैं तो आप एसबीआई फ्रेंचाइजी लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यह एक कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है जिसमें आपको बस 50 से 80 sq. ft. जगह की जरूरत पड़ती है |

आज के समय में ऐसे लाखों एसबीआई ग्राहक हैं जो रोजाना अपना बैंकिंग लेन देन करने के लिए अपने नजदीकी एटीएम पर जाते हैं | तो अगर आप ऐसी जगह पर SBI Bank ATM Franchise शुरू करते हैं जहां आस पास कोई एटीएम नही है तो आप इस बिजनेस से आराम से हर महीने लगभग 40,000 से 1,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं |

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और SBI Bank Franchise के बारे की अच्छी जानकारी मिली | आगे हम और भी अच्छी जानकारी आपके साथ शेयर करते रहेंगे, तो आने वाले आर्टिकल के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए |

SBI ATM Franchise

People Also Ask

मैं एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे ले सकता हूं?

हमने ऊपर कुछ स्टेप्स शेयर किए हैं जिन्हे फॉलो करके आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

SBI Bank ATM franchise investment 

आपको एसबीआई बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होता है |

SBI ATM Business में कितनी कमाई होती है?

आप एसबीआई एटीएम का बिजनेस शुरू करके हर महीने 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं |

SBI ATM Franchise के कोई सबसे अच्छी ATM company कौन सी है?

  • Tata Indicash
  • Muthoot ATM
  • India One ATM

क्या SBI Franchise फायदे का बिजनेस है?

इस बिजनेस को अगर आप शुरू करते हैं तो आप इसमें एटीएम मशीन लगाने के बाद बिना कुछ किए आराम से 50,000 रुपए हर महीने कमा सकते हैं |

4 thoughts on “SBI ATM Franchise: कम लागत में फ्रेंचाइजी लेके 70,000 रुपए महीना कमाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *